मध्य प्रदेश सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को योजनाओं की जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि उत्कृष्ट सोशल मीडिया कंटेंट बनाने वालों को पुरस्कार दिए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित युवा संवाद में क्षेत्रीय बोलियों में प्रस्तुत रचनाओं ने जागरूकता की पहल को और मजबूत किया।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 12 Jan 2025 10:50:51 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Jan 2025 10:50:51 PM (IST)
HighLights
- उत्कृष्ट सोशल मीडिया कंटेंट के लिए पुरस्कार योजना।
- युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान।
- गोमाता संरक्षण और शिप्रा शुद्धिकरण पर लोकगीत प्रस्तुत।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया : भोपाल। कंटेंट क्रिएटर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वे प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। जनसंपर्क विभाग श्रेष्ठ सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार देगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में युवा संवाद को संबोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण और विकास की प्रक्रिया में सहभागी होने का अवसर मिलता है।
अंचलों में प्रचलित बोलियों के जरिए जागरूकता
इस काम को वे दायित्व मानकर करेंगे तो योजनाओं को जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाने का काम आसान हो जाएगा। सरकार ऐसे युवाओं को हर संभव सहयोग देगी।
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों में प्रचलित बोलियां बुंदेली, मालवी, भीली ,निमाड़ी और बघेली में अपने द्वारा तैयार कंटेंट युवाओं ने गोमाता संरक्षण, विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत, शिप्रा शुद्धिकरण आदि पर आधारित अनेक लोकगीत और अन्य रचनाएं प्रस्तुत की गई। प्रारंभ में जनसंपर्क आयुक्त डा. सुदाम खाड़े ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म का शो आज दिखाएंगे दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बैतूल अंचल के आदिवासी नायकों द्वारा अंग्रेजी शासन के विरुद्ध जल, जंगल और जमीन के लिए किए गए संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म भोपाल में लोगों को दिखाएंगे।
फिल्म का प्रदर्शन विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में 13 जनवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे रखा गया है। इसमें विधानसभा के गेट संख्या- पांच से बिना किसी पास के सीधे प्रवेश हो सकेगा। कांग्रेस और भाजपा सहित सभी दलों के नेताओं को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
दिग्विजय ने कहा कि यह फिल्म बताती है कि प्रदेश के आदिवासी नायकों ने 1930 में अंग्रेजी शासन के अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद कर अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय के लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से भी मुलाकात कर फिल्म देखने का आग्रह किया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-government-give-awards-to-content-creators-in-mp-you-just-have-to-do-this-easy-work-8375964
#म #कटट #करएटरस #क #Awards #दग #सरकर #बस #करन #हग #य #आसन #कम