0

MP में तीन दिन में 38 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। तीन दिनों में 38 लाख बच्चों को दवा देने का लक्ष्य है। अभियान में घुमक्कड़ आबादी, ईंट भट्टों और झुग्गी बस्तियों को भी कवर किया जाएगा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 08:42:38 PM (IST)

Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 08:42:38 PM (IST)

घुमक्कड़ आबादी और झुग्गी बस्तियों में भी पोलियो दवा दी जाएगी।

HighLights

  1. बच्चों को दवा पिलाकर पोलियो अभियान की शुरुआत
  2. 16 जिलों में 38 लाख बच्चों को पोलियो दवा दी जाएगी
  3. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में पोलियो दवा पिलाई

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : पोलियों के लिए संवेदनशील माने गए प्रदेश के 16 जिलों में पल्स पोलियो का अतिरिक्त अभियान रविवार से प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सुबह अपने आवास पर पांच बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित थे। तीन दिन में इन जिलों के पांच वर्ष से कम उम्र के 38 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देशों में से एक है, पर पोलियो मुक्त बने रहने के लिए पोलियो की दो बूंद का उपयोग अवश्य करें। पल्स पोलियो अभियान की सार्थकता तभी है, जब कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए।

naidunia_image

स्वास्थ्य मंत्री ने भी पिलाई दवा

स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में किया, जहां उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। शुक्ल ने कहा कि किसी भी बच्चे को पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहने देना चाहिए।

उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और जागरूकता पर जोर दिया। इसके बाद उन्होंने अटल पार्क रीवा में आयोजित पैदल दौड़ और स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया और इसे पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कार्य बताया।

घुमक्कड़ आबादी भी ध्यान में

उच्चतम रिहायशी इलाकों से ईंट भट्टे, क्रेशर, निर्माण स्थल, घुमक्कड़ आबादी और झुग्गी बस्तियों में भी पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीमें घर-घर, गली-गली जाकर अपने लक्ष्य को पूरा करेंगी। सीमावर्ती देशों में पोलियो के पाजिटिव प्रकरण सामने आए हैं। इन्हें देखते हुए हमें पोलियो के विरुद्ध गंभीरता से लड़ना होगा।

इन जिलों में पिलाई जा रही पोलियो रोधी दवा

भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा, रीवा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-polio-medicine-administered-to-38-lakh-children-in-mp-in-three-days-8371753
#म #तन #दन #म #लख #बचच #क #पलई #जएग #पलय #क #दव