भोपाल में दिन में गर्मी और रात में ठंड का असर है। बुधवार को दिन में 33.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
इस बार अक्टूबर में पिछले 10 साल जैसा ही ट्रेंड रहा। 15 अक्टूबर को मानसून विदा हुआ। जाते-जाते कई जिलों में जमकर बारिश हुई। इसके बाद सिस्टम की एक्टिविटी हुई और कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। दिन में गर्मी और रात में सर्दी का अहसास भी हुआ। आखिरी दिन
.
मौसम विभाग के अनुसार-
अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत अधिकांश जिलों में धूप खिली रहेगी, लेकिन दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ जगह पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। पिछले 24 घंटे में मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में हल्की बारिश हुई थी।
इसलिए ऐसा रहेगा मौसम
अभी दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसका असर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, बुरहानपुर, बालाघाट, सिवनी समेत अन्य जिलों में देखने को मिल सकता है। पूर्वी हिस्से में भी असर दिखेगा। मालवा-निमाड़ के कुछ जिलों में भी बादल छाए रह सकते हैं।
इन शहरों में रातें सर्द, पारा 20 डिग्री से नीचे
इन दिनों पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां लगातार सबसे कम तापमान है। मंगलवार-बुधवार की रात में पचमढ़ी में 14.8 डिग्री, राजगढ़ में 17 डिग्री, रायसेन में 18 डिग्री, बैतूल में 18.2 डिग्री, भोपाल, खंडवा, खरगोन में 18.4 डिग्री, मंडला-उज्जैन में 18.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 19.2 डिग्री, इंदौर में 19.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 19.5 डिग्री, गुना-रतलाम में 19.6 डिग्री, ग्वालियर में 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।
खजुराहो में 37 डिग्री के पार पहुंचा पारा इधर, दिन में कई शहरों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को खजुराहो में पारा 37.2 डिग्री दर्ज किया गया। गुना में 36.5 डिग्री और ग्वालियर में 36.4 डिग्री रहा। रतलाम, दमोह, सतना में तापमान 35 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
अक्टूबर के आखिरी दिनों में ऐसा ट्रेंड
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में रातें ठंडी और दिन में गर्मी रहती है। पिछले 10 साल से यही ट्रेंड है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम है। भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 20 डिग्री से नीचे है। वहीं, हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है। दूसरी ओर, दिन में तापमान बढ़ा हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर का महीना चेंज ओवर पीरियड रहता है। इस महीने मानसून विदाई पर होता है। इससे आसमान साफ हो जाता है। इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश होती है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम रहा। 23 अक्टूबर के बाद बारिश थम गई थी, जो 27 अक्टूबर से फिर शुरू हो गई। पिछले 3 दिन से कई जिलों में पानी बरसा।
मानसून की हो चुकी विदाई
प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून लौट चुका है, लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई।
अक्टूबर में एमपी के बड़े शहरों में पिछले 10 साल का ऐसा ट्रेंड…
#म #दवल #पर #सफ #रहग #मसम #भपल #इदरगवलयर #म #धप #खलग #अकटबर #म #पछल #सल #जस #रह #टरड #Bhopal #News
#म #दवल #पर #सफ #रहग #मसम #भपल #इदरगवलयर #म #धप #खलग #अकटबर #म #पछल #सल #जस #रह #टरड #Bhopal #News
Source link