मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 फरवरी को 7,900 विद्यार्थियों को स्कूटर देंगे। टॉप 12वीं छात्रों को निशुल्क स्कूटर प्रदान किया जाएगा। जिनको स्कूटर नहीं चाहिए, उन्हें 95,000 की राशि दी जाएगी। कार्यक्रम राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 03 Feb 2025 10:51:11 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Feb 2025 11:00:52 PM (IST)
HighLights
- MP के 7,900 छात्रों को मिलेगा स्कूटर।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे वितरण।
- नहीं लेने पर मिलेंगे 95 हजार रुपये।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 7,900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बुधवार पांच फरवरी को स्कूटर प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे से राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूटर प्रदान निश्शुल्क प्रदान करेंगे।
12वीं के टॉपर को मिलेंगे स्कूटर
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह एवं जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह भी उपस्थित रहेंगे। शासन की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले छात्र और छात्रा को स्कूटर निश्शुल्क प्रदान किया जाता है।
स्कूटर नहीं लेने पर मिलेंगे 95 हजार रुपये
इसके लिए विद्यार्थियों को विकल्प भी दिया गया है। अगर कोई विद्यार्थी स्कूटर नहीं लेना चाहता है तो उसे 95 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। अगर कोई ई-स्कूटर लेना चाहता है तो उसे एक लाख 10 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
आने वाले समय में आर्थिक क्षेत्र में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी : मुख्यमंत्री
जापान की यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का रविवार को भोपाल में स्टेट हैंगर पर स्वागत किया गया। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में आर्थिक क्षेत्र में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। 10 वर्ष पहले भारत विश्व में अर्थव्यवस्था की दृष्टि से 11वें क्रम पर था, जो अब विश्व में पांचवीं बड़ी आर्थिक शक्ति है। राष्ट्र के इन प्रयासों में मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-students-of-government-schools-in-mp-get-scooty-ebike-get-one-lakh-10-thousand-8379060
#म #सरकर #सकल #क #छतर #क #बधवर #क #मलग #सकट #eBike #क #लए #मलग #एक #लख #हजर