मप्र में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है, जिनमें 11 मप्र में खोले जाएंगे। वहीं भोपाल के कान्हासैया में नया केंद्रीय विद्यालय खुलने के बाद राजधानी में सेंट्रल स्कूलों की संख्
.
मप्र के इन कस्बों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय
अशोकनगर, नागदा (उज्जैन), मैहर, तिरोड़ी (बालाघाट), निवाड़ी, बरघाट (सिवनी), खजुराहो (छतरपुर), झिंझरी (कटनी), सबलगढ़ (मुरैना), नरसिंहगढ़ (राजगढ़), सीएपीटी (सेंट्रल एकेडमी पुलिस ट्रेनिंग), कान्हासैया (भोपाल)।
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी।
वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में खुलेंगे दो नए KV
मप्र में मंजूर 11 नए केंद्रीय विद्यालयों में से दो स्कूल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र में, झिंझरी (कटनी) और खजुराहो (छतरपुर) में खोले जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र अशोकनगर में और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के संसदीय क्षेत्र निवाड़ी में भी केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी मिली है। खटीक लंबे समय से निवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने का प्रयास कर रहे थे।
मप्र में वर्तमान में 92 केंद्रीय विद्यालय संचालित
मप्र में अभी 92 केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं। जबलपुर जिले में 9 और भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जिलों में 5-5 सेंट्रल स्कूल हैं। नए 11 स्कूल खुलने से प्रदेश में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 103 हो जाएगी।
कक्षा 1 से 12वीं तक मात्र ₹500 मासिक फीस
केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 से 12वीं तक की प्रति महीने की फीस मात्र 500 रुपये है। वहीं, सभी कक्षाओं की एडमिशन फीस ₹25 और री-एडमिशन फीस ₹100 तय है।
कक्षा 3 से 12वीं तक के लिए कंप्यूटर फंड ₹100 और कक्षा 11वीं-12वीं के कंप्यूटर साइंस की फीस ₹150 है। हालांकि, फीस में मामूली बढ़ोतरी समय-समय पर होती रहती है।
#म #नए #कदरय #वदयलय #खलग #वड #शरम #क #ससदय #कषतर #म #और #सधयखटक #क #इलक #म #क #मजर #Bhopal #News
#म #नए #कदरय #वदयलय #खलग #वड #शरम #क #ससदय #कषतर #म #और #सधयखटक #क #इलक #म #क #मजर #Bhopal #News
Source link