देशभर की 25 महिला राइडर्स 1400 किमी का बाइक से सफर करने के लिए मंगलवार को भोपाल से रवाना हुई। वे बाइक राइड करते हुए मध्यप्रदेश की हेरिटेज ट्रेल का प्रचार करेंगी।
.
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ‘क्वीन ऑन द व्हील्स’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत मंगलवार सुबह 9 बजे बोट क्लब स्थित होटल विंस एंड वेव्स से की गई। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैया राजा टी. ने हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने कहा कि टूरिज्म बोर्ड के विभिन्न पर्यटन स्थल और होटल, रिसोर्ट, होम-स्टे, कैफे, आर्ट एंड क्राफ्ट महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। जिसका प्रचार-प्रसार उक्त महिला बाइक टूर के माध्यम से किया जाएगा। 10 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर महिला राइडर्स जाकर हेरिटेज ट्रेल का प्रचार करेंगी। समापन 10 मार्च को केरवा रिसोर्ट भोपाल में किया जाएगा।
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैया राजा टी. ने राइड का शुभारंभ किया।
यहां पहुंचेंगी महिला राइडर्स
- 4 मार्च को सांची और चंदेरी जाएगी।
- 5-6 मार्च को ग्वालियर।
- 7 मार्च को मितावली, पढ़ावली, दतिया और ओरछा।
- 8 मार्च को खजुराहो,
- 9 मार्च को छतरपुर, सागर, सांची और उदयगिरि।
- 10 मार्च को भोजपुर, भीम बैठका होते हुए भोपाल आएंगी।

होटल विंस एंड वेव्स परिसर में मौजूद महिला बाइक राइडर्स।
मुंबई, देहरादून से आईं राइडर्स इस राइड में मध्यप्रदेश की 7 और अन्य राज्यों से 18 महिलाएं प्रतिभागी हैं। नागपुर, मुंबई, देहरादून, संभाजी नगर, बैंगलुरू, दिल्ली, राजस्थान, इंदौर, देवास, भोपाल, उज्जैन आदि शहरों की है। महिला बाइकर्स विश्व धरोहर सांची स्तूप, उदयगिरि की गुफाएं, चंदेरी के पास प्राणपुर में विकसित किए गए देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज और हैंडलूम कैफे का अनुभव करेंगी।
ओरछा की राफटिंग, सेग्वे, कयाकिंग, हैरिटेज वॉक एवं बेस्ट टूरिस्ट विलेज लाडपुरा खास का भ्रमण एवं होम-स्टे में विश्राम करेंगी। अन्य मुख्य आकर्षणों में ऐतिहासिक शहर ग्वालियर, मितावली, पढ़ावली, दतिया फोर्ट (वीर सिंह पैलेस) यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में लाईट एण्ड साउण्ड शो और आदिवर्त राज्य संग्रहालय का भी अनुभव करेंगे एवं मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल एवं रिसोर्ट में विश्राम करेंगी।

राइड में पूरे देश से महिला राइडर्स आई हैं।

महिला राइडर्स 10 मार्च तक करीब 1400 किमी का सफर तय करेंगी।

इस इवेंट में दिल्ली, मुंबई से भी महिला राइडर्स शामिल होने आई हैं।
#म #1400KM #घमग #महल #बइक #रइडरस #कवन #ऑन #द #वहलस #म #हरटज #सपट #पर #जएग #मरच #क #वपस #लटग #Bhopal #News
#म #1400KM #घमग #महल #बइक #रइडरस #कवन #ऑन #द #वहलस #म #हरटज #सपट #पर #जएग #मरच #क #वपस #लटग #Bhopal #News
Source link