0

MP Board की हेल्पलाइन पर 10वीं के ज्यादातर छात्र पूछ रहे कि इस बार बेस्ट ऑफ फाइव लागू रहेगा या नहीं

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा(MP Board 10th – 12th Exam) में करीब डेढ़ महीने का समय बाकी है। ऐसे में विद्यार्थी हेल्पलाइन पर अपनी परीक्षा की तैयारी और बेस्ट ऑफ फाइव को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। हेल्पलाइन पर प्रतिदिन करीब 400 फोन आ रहे हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 01:21:45 PM (IST)

Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 01:29:45 PM (IST)

भोपाल स्थित एमपी बोर्ड का दफ्तर। फाइल फोटो

HighLights

  1. हेल्पलाइन पर छात्रों के सवालों का जवाब दिया जा रहा।
  2. परीक्षा की तैयारी के लिए समय प्रबंधन की सलाह दे रहे।
  3. 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में डेढ़ महीने का समय बाकी है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(MP Board Exam 2025)। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब डेढ़ महीने का समय बाकी है। ऐसे में पास होने के लिए कैसे समय-प्रबंधन कर तैयारी करें, वेबसाइट पर अपलोड सैंपल पेपर से तैयारी करने से पास हो सकते हैं, प्रश्नपत्र बदले हुए पैटर्न पर आयोजित हो रही है तो तैयारी कैसे करें। वहीं 10वीं के अधिकतर विद्यार्थी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि इस वर्ष बेस्ट ऑफ फाइव लागू रहेगा या नहीं।

कुछ इस तरह के सवाल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन में विद्यार्थी पूछ रहे हैं। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से आयोजित होने वाली है। ऐसे में माशिमं की हेल्पलाइन में हर दिन करीब 400 फोन आ रहे हैं।

पिछले साल करीब डेढ़ लाख काल आए हैं। विद्यार्थियों द्वारा हेल्पलाइन में फोन की संख्या बढ़ गई है। इसमें 90 फीसद से अधिक विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी, सभी विषयों में पास होने के लिए कार्ययोजना कैसे बनाएं।इस संबंध में सवाल पूछ रहे हैं।

naidunia_image

बेस्ट ऑफ फाइव को फिर से लागू करने का आदेश जारी हुआ है

काउंसलर का कहना है कि बेस्ट ऑफ फाइव को पहले समाप्त करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब फिर से इसे लागू करने का आदेश जारी किया गया है। अब परीक्षा में कम समय है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव अधिक हो रहा है। इससे निपटने के लिए काउंसलिंग की जा रही है।

सुबह आठ से रात आठ बजे तक पूछे सवाल

माशिमं के हेल्पलाइन नंबर-18002330175 पर विद्यार्थी प्रतिदिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक फोन कर काउंसलर और विषय विशेषज्ञ से सवाल पूछ सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेवा एक जनवरी से शुरू की गई है, जो दिसंबर तक संचालित रहेगी।

naidunia_image

विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है

हेल्पलाइन की काउंसलर कविता चौबे ने बताया कि 10वीं के विद्यार्थियों का एक ही सवाल है कि इस साल बेस्ट आफ फाइव लागू रहेगा या नहीं। उन्हें जानकारी दी जा रही है कि बेस्ट आफ फाइव लागू रहेगा। वहीं विद्यार्थियों का यह सवाल भी है कि अच्छे अंक लाने के लिए तैयारी कैसे करें। विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है।

उन्हें समय प्रबंधन से लेकर तनाव कम करने और परीक्षा की तैयारी करने के बारे में बताया जा रहा है। कई विद्यार्थी इंटरनेट मीडिया की अादत से कैसे बचें, यह सवाल भी पूछ रहे हैं । विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान मोबाइल और इंटरनेट मीडिया से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।

सवाल – इस साल बेस्ट ऑफ फाइव लागू होगा की नहीं?

जवाब – इस साल बेस्ट ऑफ फाइव लागू होगा।

सवाल – मंडल की वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड किया गया है। इससे अच्छे अंक मिल सकता है ?

जवाब – वेबसाइट पर अपलोड सैंपल पेपर से तैयारी कर सकते हैं। अच्छे अंक के लिए पूरे सिलेबस की तैयारी करें।

naidunia_image

सवाल – मुझे इंटरनेट मीडिया पर रील बनाना पसंद है। इस आदत के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही?

जवाब – सबसे पहले आप अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें। आपकी मजबूत इच्छाशक्ति आपको रील से हटाकर लक्ष्य की तरफ प्रेरित करेगी।

सवाल – परीक्षा में फेल होने का डर सताता रहता है, इससे कैसे उबरें?

जवाब – आप जितना अभ्यास करेंगे, उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपका डर दूर होगा और आप बेहतर करेंगे।

सवाल – परीक्षा की तैयारी कैसे करें, ताकि हर विषय को बराबर समय दे सकें।

जवाब – आप हर विषय के लिए समय प्रबंधन कर तैयारी करें। अभी इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाएं। समय मिलने पर दोस्तों से जरूरी बातों पर विमर्श भी करें।

सवाल – किसी चीज को याद करती हूं और अगले दिन भूल जाती हूं। कहीं परीक्षा कक्ष में सबकुछ भूल न जाऊं, इसका डर सता रहा है?

जवाब – आपकी प्रैक्टिस और विषयवस्तु पर आपकी पकड़ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। आप बार-बार लिखकर अभ्यास करें।

सवाल – 10वीं के छात्र ने पूछा कि गणित विषय उसे सबसे कठिन लग रहा है, कैसे तैयारी करें?

जवाब – गणित के फार्मूले को याद कर अप्लाई कर अभ्यास कीजिए। इस विषय को याद नहीं किया जा सकता है।

सवाल – 16 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा, लेकिन लगता है कि कुछ भी याद नहीं है। क्या करें?

जवाब – अपने अंदर आत्मविश्वास जगाएं कि आपकी तैयारी पूरी हो गई है। बार-बार लिखकर अभ्यास करें।

दोगुना फोन आ रहे हैं

परीक्षा में करीब डेढ़ माह का समय शेष है। ऐसे में विद्यार्थियों और अभिभावकों के दोगुना फोन आ रहे हैं। परीक्षा की तैयारी और बेस्ट ऑफ फाइव को लेकर अधिकतर सवाल पूछे जा रहे हैं। – निशी शर्मा, प्रभारी, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-board-exam-2025-help-line-receives-queries-on-best-of-five-rule-8375025
#Board #क #हलपलइन #पर #10व #क #जयदतर #छतर #पछ #रह #क #इस #बर #बसट #ऑफ #फइव #लग #रहग #य #नह