0

MP Board 10th 12th Sample Paper: 10वीं – 12वीं के छात्र परीक्षा से पहले जान सकते हैं आने वाले प्रश्न पत्रों का पैटर्न… प्रैक्टिस में मिलेगी मदद

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही बोर्ड का फोकस इस पर भी है कि छात्र परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएं। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 10:44:49 AM (IST)

Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 10:44:49 AM (IST)

फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगी एमपी बोर्ड की परीक्षा।

HighLights

  1. बोर्ड ने पोर्टल पर अपलोड किए प्रादर्श प्रश्नपत्र
  2. एग्जाम पेपर जैसे निर्देश मिलने से होगी सुविधा
  3. मेरिट वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिका भी अपलोड

नईदुनिया प्रतिनिधि. ग्वालियर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की परीक्षा फरवरी 2025 के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाली हैं। परीक्षाओं को देखते हुए दोनों ही कक्षाओं के छात्र तैयारी में लगे हुए हैं। साथ ही छात्रों के मन में जिज्ञासा रहती है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र कैसा आएगा और किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे।

छात्रों की इस जिज्ञासा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने पोर्टल पर दोनों ही कक्षाओं के प्रश्न पत्रों के मॉडल पेपर अपलोड किए हैं। इन्हें देखकर छात्र अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह का प्रश्न पत्र आएगा और उसमें किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे।

naidunia_image

जरूरी नहीं कि इन्हीं में से सवाल पूछे जाएं

  • बोर्ड ने प्रश्न पत्र अपलोड करने के साथ ही सर्कुलर भी जारी किया है और स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि पोर्टल पर जो प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं, वे केवल प्रादर्श प्रश्न पत्र हैं। प्रश्न पत्र इसी तरह का आएगा और इसी तरह के सवाल पूछे जाएंगे।
  • इन प्रश्न पत्रों में से कोई सवाल आएगा। इसके बारे कुछ कहा नहीं जा सकता। छात्र इन प्रश्न पत्रों को अपने अभ्यास के रूप में ले सकते हैं। परीक्षा से पहले इनके सवालों को भी तैयार कर सकते हैं।

निर्देश उसी तरह के रहेंगे, जैसे प्रादर्श प्रश्नपत्रों में हैं

पोर्टल पर अपलोड किए गए 10वीं व 12वीं के प्रादर्श प्रश्नपत्रों में जिस तरह के निर्देश शुरुआत में दिए गए हैं, उसी तरह के निर्देश आगामी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों पर भी देखने को मिलेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-mp-board-10th-12th-sample-paper-students-can-know-the-pattern-of-upcoming-question-papers-will-help-in-practice-8374389
#Board #10th #12th #Sample #Paper #10व #12व #क #छतर #परकष #स #पहल #जन #सकत #ह #आन #वल #परशन #पतर #क #पटरन #परकटस #म #मलग #मदद