0

MP-CG बॉर्डर पर बस और ट्रेलर की टक्कर: रायपुर से प्रयागराज जा रही बस के कंडक्टर की मौत, कई यात्री घायल – Anuppur News

बस और खड़े ट्रेलर की टक्कर से कंडक्टर की मौत

अनूपपुर के वेंकटनगर में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बुधवार सुबह खैरझीटी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से रायपुर से प्रयागराज जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की बस टकरा गई। टक्कर में बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए ह

.

हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लगा

दुर्घटना के बाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही जैतहरी थाना और छत्तीसगढ़ के गौरेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया। पुलिस यातायात को सुचारू करने में जुटी हुई है।

देखें बस और ट्रेलर की टक्कर के बाद की 2 तस्वीर

#MPCG #बरडर #पर #बस #और #टरलर #क #टककर #रयपर #स #परयगरज #ज #रह #बस #क #कडकटर #क #मत #कई #यतर #घयल #Anuppur #News
#MPCG #बरडर #पर #बस #और #टरलर #क #टककर #रयपर #स #परयगरज #ज #रह #बस #क #कडकटर #क #मत #कई #यतर #घयल #Anuppur #News

Source link