छतरपुर जिले के बमीठा थानाक्षेत्र में हाल ही में एक महिला और एक पुरुष को जिंदा जलाकर हत्या की गई थी, लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। गढ़ा गांव में बुजुर्ग की लाश भी मिली है, जिसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। इन घटनाओं ने क्षेत्र में डर फैला दिया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 14 Dec 2024 08:32:30 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Dec 2024 10:23:11 PM (IST)
HighLights
- बमीठा क्षेत्र में हाल ही में दो जिंदा जलाने की घटना।
- मीठा थानाक्षेत्र में एक साल में दर्जन भर लाशें मिलीं।
- यूपी का व्यक्ति भी पुल के पास जिंदा जलाया गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। छतरपुर जिले के बमीठा थानाक्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला सहित दो लोगों को जिंदा जला दिया था। यह कौन लोग थे? उनके साथ किसने घटनाओं को अंजाम दिया? इसका पता अभी तक छतरपुर पुलिस नहीं लगा पाई है।
गढ़ा गांव क्षेत्र में अंजान लोगों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब फिर एक बुजुर्ग की लाश मिली है। यह बुजुर्ग कौन है? कहां का है? इसका पता नहीं चल पाया है। इस तरह की वारदातों को अंजाम दिए जाने से बमीठा थानाक्षेत्र के लोगों में डर बैठने लगा है।
बीते दिनों एक व्यक्ति की पुल के पास आधी रात को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। यह व्यक्ति यूपी का बताया गया था। बीते एक साल में करीब एक दर्जन लोगों की लाश बमीठा थानाक्षेत्र में मिलीं हैं।
गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम है, जहां हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं होना परेशान करने वाली हैं।
दरबार हॉल के पीछे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव
गढ़ा गांव में धाम के दरबार हॉल के पीछे एक बुजुर्ग का शव मिला है, जो अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। वह कमर से ऊपर तक पकड़े पहने था, लेकिन नीचे नग्न अवस्था में था। सूचना लगते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर भेजा है। बुजुर्ग की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
जांच में जुटीं पुलिस एसपी ने बनाईं विशेष टीमें
हत्यारों का पता लगाने के लिए छतरपुर पुलिस कप्तान ने विशेष टीमें गठित की हैं। यह जिंदा जलाए जाने वाले मामलों की जांच में जुटीं हैं। पहाड़ी पर हुई एक महिला की हत्या को हुए एक महीना से ज्यादा हो गया है। अभी तक उसके हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।
आरोपियों का पता लगाने में जुटी टीमें
जिस व्यक्ति को जिंदा जलाया गया था वह यूपी का है। उसके साथ किसने घटना को अंजाम दिया है इसका पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की है। हमारी टीमें मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छतरपुर
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhatarpur-mp-news-chhatarpur-crime-two-people-including-a-woman-were-burnt-alive-in-chhatarpur-district-police-could-not-reach-the-killers-8372458
#Crime #जनक #जद #जलय #व #लपत #बनकर #रह #गए #हतयर #तक #नह #पहच #पई #पलस