0

MP News: एमपी सरकार पर नहीं है कोई कर्ज, मंत्री ने बताई वजह | MP News government does not have any debt minister gave reason

कर्ज को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम

मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि राज्य सरकार पर ,75,000 करोड़ रुपए कर्ज की बात सिर्फ भ्रम है। जो कि बार-बार फैलाया जा रहा है। जो भी कर्ज लिया गया है वह केंद्र सरकार के मापदंडों के अधीन है। राज्य सरकार ओवरड्यू की स्थिति में नहीं है। लोन लेकर खर्च करने की बात है तो लोक कल्याण के लिए किए जाने वाले प्रयास सरकार लगातार कर रही है।

सीएम और मंत्रियों के बीच नहीं है कोई मतभेद

मंत्री ने आगे बताया कि खर्च के मामले मंत्रियों और सीएम के बीच कोई मतभेद नहीं है। कैबिनेट की बैठकों में सिर्फ वित्तीय अनुशासन के अनुसार ही औपचारिक चर्चा होती है। जो कि जरुरी है। बता दें कि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियां बताने के लिए इंदौर पहुंचे थे।

योजनाओं को पूरा करने में एमपी नंबर वन

मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि उमा भारती की सरकार में एयर एंबुलेंस का सपना देखा गया था, लेकिन इसको मोहन सरकार ने पूरा कर दिखाया। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के संभाग मुख्यालय पर बनाने वाले मेडिकल कॉलेजों की भी जानकारी दी। केंद्र सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को पूरा करने में एमपी नंबर वन है।



Source link
#News #एमप #सरकर #पर #नह #ह #कई #करज #मतर #न #बतई #वजह #News #government #debt #minister #gave #reason
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-government-does-not-have-any-debt-minister-gave-reason-19234165