लोगों का कहना है कि इस दौरान मंत्री को खुद के बेटे के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात याद आ गई। इसका उन्होंने जिक्र भी किया। पिछले दिनों भोपाल में उनके पुत्र के साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया था। वह स्वयं रात को थाने में पहुंचे थे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 22 Mar 2025 07:57:08 AM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Mar 2025 08:00:19 AM (IST)
HighLights
- शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में हो गया भावुक माहौल
- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री हैं नरेंद्र शिवाजी
- कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के सवाल का दे रहे थे जवाब
नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में उस समय सन्नाटा छा गया, जब पुलिस प्रताड़ना से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मोहन सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रो दिए। भावुक पटेल पहले तो उत्तर ही नहीं दे पाए, कुछ देर बाद संभले और जवाब दिया।
प्रश्न रीवा जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और उनके पुत्र विभूति नयन मिश्रा के ऊपर फर्जी प्रकरण बनाने को लेकर था। प्रश्न पूछते-पूछते भावुक मिश्रा ने यहां तक कह दिया कि मेरा बेटा आत्महत्या कर लेगा। हमारी क्या औकात है। कांग्रेस के सभी सदस्यों ने मिश्रा का समर्थन करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
सदस्यों की भावना को ध्यान में रखते हुए अंतत: सदन में मंत्री ने संबंधित थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को निलंबित करने और उच्च स्तरीय जांच कराने की घोषणा की।
खबर अपडेट हो रही है….
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-news-while-answering-the-question-of-police-harassment-madhya-pradesh-minister-cried-in-the-vidhan-sabha-8383714
#News #पलस #परतडन #पर #उततर #दत #हए #वधनसभ #म #र #पड #एमप #क #मतर #अपन #बट #क #सथ #हआ #बर #बरतव #यद #आय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-news-while-answering-the-question-of-police-harassment-madhya-pradesh-minister-cried-in-the-vidhan-sabha-8383714