ग्वालियर में कड़ाके की ठंड के कारण 6 जनवरी को नर्सरी से आठवीं तक स्कूल बंद रहेंगे। 7 से 31 जनवरी तक स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू इस आदेश के दौरान परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 05:06:04 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 11:10:31 PM (IST)
HighLights
- 7 से 31 जनवरी तक स्कूल समय बदला गया
- सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू
- परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। 7 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी और गैर-सरकारी सभी स्कूलों, आईसीएससी और सीबीएसई स्कूलों पर लागू होगा।
परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को निर्देशित किया, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। इससे पहले, 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद थे।
स्कूलों के समय में बदलाव
बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से लिए गए इस निर्णय के तहत स्कूलों के समय में बदलाव कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय जिले में बढ़ती ठंड और गिरते पारे को देखते हुए लिया गया है, जिससे बच्चों को शीतलहर से बचाया जा सके।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-mp-news-school-holiday-in-gwalior-due-to-cold-wave-time-changed-till-31-january-8375032
#News #शतलहर #क #चलत #गवलयर #म #सकल #क #छटट #जनवर #तक #बदल #समय