0

MP News: 6 मार्च से शुरू होंगी छोटी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं, पहली और दूसरी के छात्रों का मौखिक मूल्यांकन

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। तीसरी और चौथी कक्षा की परीक्षाएं 6 से 11 मार्च तक, जबकि छठी और सातवीं की परीक्षाएं 6 से 12 मार्च तक होंगी। सभी परीक्षाओं की अवधि ढाई घंटे होगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 06:50:31 PM (IST)

Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 06:59:33 PM (IST)

सरकारी स्कूलों में तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल

HighLights

  1. तीसरी-चौथी की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी
  2. 6वीं-7वीं कक्षा की परीक्षा 6 से 12 मार्च तक
  3. पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा नहीं होगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा छह मार्च से आयोजित की जाएंगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसकी समय-सारिणी घोषित कर दिया है। तीसरी व चौथी कक्षा की परीक्षाएं छह से 11 मार्च तक और छठी व सातवीं की परीक्षाएं छह से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

इस समय सारिणी के अनुसार परीक्षाओं की समय अवधि ढाई घंटे की रहेगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। छह से 12 मार्च के बीच स्थानीय अवकाश होने पर भी ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

पहली व दूसरी कक्षा की नहीं होगी परीक्षा

सभी सरकारी स्कूलों में पहली व दूसरी कक्षा में परीक्षा नहीं ली जाएगी। इनका आकलन अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही गतिविधि आधारित व मौखिक मूल्यांकन होगा। इसमें हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय में सीखने की क्षमता के स्तर का परीक्षण होगा।

तीन भाषाएं जरूरी, सावधानी रखने को कहा

प्राचार्यों से कहा गया है कि परीक्षा का आवेदन पत्र भरते समय भाषा चयन को लेकर विद्यार्थियों से चर्चा कर लें। तीसरी व चौथी कक्षा में अतिरिक्त भाषा वैकल्पिक है। प्रथम भाषा के रूप में हिंदी, उर्दू या मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी लेनी होगी। वहीं प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा के रूप में हिंदी का चयन करना अनिवार्य होगा।

वहीं छठी व सातवीं कक्षा में अगर कोई विद्यार्थी प्रथम भाषा के रूप में उर्दू या मराठी का चयन करता है तो उसे द्वितीय भाषा के तौर पर अंग्रेजी और तृतीय भाषा के रूप में हिंदी का चयन करना अनिवार्य होगा। वहीं प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिंदी और तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत, उर्दू या मराठी भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-annual-examinations-for-small-classes-start-from-march-6-oral-assessment-of-first-and-second-class-students-8373077
#News #मरच #स #शर #हग #छट #ककषओ #क #वरषक #परकषए #पहल #और #दसर #क #छतर #क #मखक #मलयकन