0

MP News Today: धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा, हंसने पर नोटिस, दिनभर सुर्खियों रही बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश में दिनभर क्या रहा खास, किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, नेताओं ने किस पर किया वार-पलटवार, कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया, क्या है मौसम का हाल, MP Top News, यहां पढ़ें प्रदेश की सभी बड़ी खबरें।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 17 Nov 2024 10:15:51 PM (IST)

Updated Date: Sun, 17 Nov 2024 10:15:51 PM (IST)

17 नवंबर मप्र की बड़ी खबरें।

HighLights

  1. बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा
  2. रेत से भरे हाइवा को रोकने पर परिवहन दल पर हमला
  3. हंसने पर नोडल अधिकारी को एडीएम ने दिया नोटिस

नईदुनिया, भोपाल। रीवा में रेत से भरे हाइवा को रोकने पर परिवहन दल पर हमला, छतरपुर में जनसुनवाई में हंसने पर नोडल अधिकारी को नोटिस, शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से भीषण हादसा, खरगोन में बरातियों की कार को एसडीएम के वाहन ने मारी टक्कर, आगे पढ़ें मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें।

रेत से भरे हाइवा रोकने पर आरक्षक को पीटा, वाहन छुड़ा ले गए

रीवा में रविवार को बायपास पर रेत से भरे तीन हाइवा को रोकने पर परिवहन विभाग और हाइवा संचालकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हाइवा संचालकों ने परिवहन दल पर हमला किया, प्रधान आरक्षक को घायल किया और वाहनों को छुड़ा लिया। परिवहन विभाग ने शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनसुनवाई में हंसने पर नोडल अधिकारी को नोटिस

छतरपुर की जनसुनवाई में नोडल अधिकारी केके तिवारी को हंसने पर एडीएम मिलिंद नागदवे ने नोटिस जारी किया। 29 अक्टूबर को हुई जनसुनवाई में हंसी को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस दिया गया। तिवारी ने इसका जवाब दिया, और बाद में कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री 21 नवंबर से 29 नवंबर तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकालेंगे। यह यात्रा बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक जाएगी। पं. शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पंथों में बंटे सनातन हिंदुओं को एकजुट करना और जात-पात का भेद खत्म करना है। पं. शास्त्री ने हिंदू समाज से एकजुट होने की अपील की और कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य विचारों से परिवर्तन लाना है, न कि तलवारों से।

जहर खाकर थाने पहुंचा बुजुर्ग किसान, मौत

ब्यावरा के करनवास थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी 65 वर्षीय एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी। वह जहर खाकर थाने पहुंचा था। वहां उसने जमीन पर कब्जा कर प्रताड़ित करने की शिकायत की। उसके जहर खा लेने की बात सुनकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत्यु पूर्व दिए बयान में उसने गांव के दो लोगों के नाम तहसीलदार को बताए हैं, जिन पर जमीन हड़पने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

तीन दिन में रात का तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है

मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है। रविवार को मंडला में प्रदेश का सबसे कम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस दौरान सर्द हवाओं के कारण सिहरन बढ़ने की संभावना है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

शिवपुरी में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत, चार घायल

शिवपुरी में शनिवार देर रात देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मझेरा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार महिला के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके पति और अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में कार के एयर बैग खुलने से तीन बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

बरात की कार से एसडीएम के वाहन की टक्कर

खरगोन में रविवार सुबह बरातियों की कार और एसडीएम के वाहन में टक्कर हो गई, जिसमें दूल्हे के मौसा और फूफा की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। यह दुर्घटना डायवर्सन रोड पर सुबह करीब 6:40 बजे हुई। हादसे के बाद दूल्हे ने शादी स्थगित कर दी।

यहां पढ़ें पूरी खबर

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-news-today-latest-madhya-pradesh-city-news-headlines-of-17-november-indore-bhopal-gwalior-rewa-today-8359758
#News #Today #धरनदर #शसतर #क #हद #एकत #पदयतर #हसन #पर #नटस #दनभर #सरखय #रह #बड #खबर