0

MP Tourist Place: भीड़ से दूर नर्मदा नदी पर बना नवड़ा तावड़ी घाट है नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन

नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित नवड़ा तावड़ी घाट एक अनोखा पर्यटन स्थल है। यह स्थान महेश्वर के किले से नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर स्थित है। नवड़ा तावड़ी घाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास और अध्यात्म के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थान इंदौर से केवल 100 किमी(Tourist Place Near Indore) दूर है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 10:08:43 AM (IST)

Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 10:18:12 AM (IST)

नर्मदा नदी का किनारा, शांति का अनुभव और अद्भुत नजारे।

HighLights

  1. नवड़ा तावड़ी घाट, नर्मदा नदी के किनारे का एक अनोखा स्थल।
  2. यहां इतिहास, अध्यात्म और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा मेल है।
  3. इंदौर से 100 किमी दूर, एक दिन की यात्रा के लिए आदर्श स्थल।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Tourist Place Near Indore)। महेश्वर के किले से नर्मदा नदी के विराट रूप का आनंद तो इंदौर के सैलानियों ने कई बार लिया पर इस आनंद में थोड़ा और भी इजाफा करने की ख्वाहिश है, नजारों को देखने के लिए नजरिया बदलने की जरूरत है।

सुकून भरे पलों की स्मृतियों को और भी सहेजने के लिए स्थान बदलने की जरूरत है तो आपको एक ऐसे स्थान का पता बताते हैं जिसे देखकर भी आप अनदेखा कर देते हैं। जिसके बारे में जानने की इच्छा ही नहीं रखते। यह स्थान है नर्मदा नदी के किनारे बना नवड़ा तावड़ी घाट।

हर बार सैर-सपाटे के शौकीन इसी जुगत में रहते हैं कि कौन से नए स्थान की सैर की जाए। अपनों के साथ सुकून भरे पल बिताने की ख्वाहिश रखने वाले भी ऐसे ही स्थान की तलाश में रहते हैं जो भीड़ से दूर हो।

naidunia_image

मन ताजगी से भर जाए

रील बनाने और फोटग्राफी करने के शौकीन भी ऐसा स्थान तलाशते हैं जहां से कैमरे की नजर से कैद किए गए दृश्य को देख दर्शक ‘वाओ’ कह उठें। यही नहीं रोमांच का आनंद लेने वाले भी ऐसे नए-नए स्थानों की तलाश में लगे ही रहते हैं, जहां रोम-रोम पुलकित और मन ताजगी से भर जाए।

एक दिन में ही लौट सकते हैं

इंदौर से यह स्थान इतनी ही दूर है जहां से एक दिन में ही आप लौट भी सकते हैं। इस तरह पहुंच सकते हैं यहां चलिए इस सप्ताह आपको एक ऐसे स्थान की सैर कराते हैं जहां अध्यात्म, इतिहास, रोमांच, शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सके।

naidunia_image

इस स्थान का नाम है नवड़ा तावड़ी घाट जो कि नर्मदा नदी के किनारे पर बना है। आसान शब्दों में कहा जाए तो महेश्वर के किले को छूकर बहती नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर जो घाट नजर आता है वह यही है।

इंदौर से 100 किमी दूर

naidunia_image

यहां तक पहुंचने के मार्ग के बारे में महू राइडर्स क्लब के प्रमुख डॉ. सौरभ मोहंती बताते हैं कि इंदौर से इस स्थान की दूरी करीब 100 किमी है। यहां जाने के लिए जामगेट से मंडलेश्वर जाने पर पुल आता है। पुल पार कर खरगोन-इंदौर हाई-वे पर जाएं। कसरावद होते हुए मुबारकबाद जाएं। मुबारकबाद से 200 मीटर दूरी यह घाट है।

Source link
#Tourist #Place #भड #स #दर #नरमद #नद #पर #बन #नवड #तवड #घट #ह #नय #टरसट #डसटनशन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-tourist-place-discover-navda-tawdi-ghat-a-hidden-gem-on-banks-of-narmada-8379502