0

MP Weather: मध्‍य प्रदेश में अगले 24 घंटों में 3 शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

MP Weather: मध्‍य प्रदेश में फिर से मौसम बदल सकता है। मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से बुधवार को पूरे प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। वर्तमान में जो सिस्टम सक्रिय हैं, उनकी वजह से एक-दो दिन बाद कोहरे की स्थिति चंबल, भिंड, ग्वालियर आदि इलाकों में बन सकती है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 04 Feb 2025 09:14:40 PM (IST)

Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 01:40:26 AM (IST)

नईदुनिया डॉट कॉम के साथ पढ़ें मध्‍य प्रदेश के मौसम का ताजा हाल।

HighLights

  1. कई जिलों में छाए बादल, ठंड का असर घटा।
  2. भोपाल-इंदौर में रात के तापमान में आई गिरावट।
  3. चंबल, मुरैना और दतिया में हो सकती है बारिश।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्‍य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। दिन के समय जहां गर्मी का अहसास शुरू हो गया है वहीं सुबह और रात के समय अभी भी ठंड का असर कायम है।

इस बीच मौसम के जानकारों का ताजा अनुमान है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम बदल सकता है। कुछ शहरों में गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

प्रदेश का मौसम मंगलवार को मिलाजुला रहा। तीखी धूप की वजह से पूर्वी इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़े हैं, लेकिन पश्चिमी इलाकों में धूप-छांव की वजह से तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ।

हालांकि भोपाल और इंदौर में रात के तापमान में जरूर मामूली गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह पश्चिमी विभोक्ष है, जो द्रोणिका के रूप में पाकिस्तान पर है।

naidunia_image

naidunia_image

  • इसके अलावा उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर प्रेरित चक्रवात बना रहा है। वहीं दक्षिण राजस्थान के ऊपर हवा में एक चक्रवात है और अरब सागर से आद्रता भी मिल रही है।
  • इन तीनों सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को चंबल के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
  • इनमें मुरैना, शिवपुरकला और दतिया में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मंदसौर और नीमच में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

  • इंदौर में मंगलवार को दिन में निकली धूप ने गर्मी का अहसास करवाया।
  • हवाओं का रुख पश्चिमी व उत्तर पश्चिमी होने के कारण तापमान में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को हल्की गिरावट देखने को मिली।
  • मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को दिन व रात में तापमान में हल्की गिरावट देखने काे मिलेगी।

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

इंदौर

इंदौर के मौसम का पूर्वानुमान

  • इंदौर जिले में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। दाेपहर का तापमान सामान्य रहने की संभावना है।
  • दिन के समय में गर्मी का अहसास होगा, जबकि रात में ठंडक बनी रहेगी।
  • अधिकतम पारा 27 डिग्री रहने की संभावना है। हवा में नमी का प्रतिशत करीब 35 रहेगा।
  • रात्रि में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा एवं रात में हवा के साथ मौसम ठंडक भरा रहेगा।
  • जिले में हवा की गति 05 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है।



Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-weather-there-is-a-possibility-of-rain-with-thunder-in-3-cities-of-madhya-pradesh-in-next-24-hours-8379143
#Weather #मधय #परदश #म #अगल #घट #म #शहर #म #गरजचमक #क #सथ #बरश #क #सभवन