0

MPIDC: तीन महीने में पूरे होंगे दो अहम प्रोजेक्ट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

अफसरों ने बताया कि यह पार्क मल्टी प्रोडक्ट के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। यहां पर छोटे-बड़े 96 प्लाट होंगे। जो कि कमर्शियल, इंडस्ट्री, वेयर हाउस आदि के लिए होंगे। 135 हेक्टेयर में विकसित हुए इस प्रोजेक्ट का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। प्रोजेक्ट पूरा होते ही यहां 1500 करोड़ रूपये के निवेश की संभावना है।

By Sanjay Rajak

Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 07:23:46 PM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 07:31:29 PM (IST)

फोटो- मोहना औद्योगिक पार्क। सौ. एमपीआईडी।

HighLights

  1. 282 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित हो रहे दोनों प्रोजेक्ट।
  2. 3000 करोड़ रुपये के निवेश की बनी है संभावना ।
  3. धार जिले के आदिवासी अंचल में बदलेगी तस्‍वीर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर रीजन में तेजी से औद्योगिक इकाईयां पैर पसार रही है। इससे न केवल प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है, इसके साथ ही हजारों लेागों को रोजगार भी मिल रहा है।

यही कारण है कि मप्र औद्योगिक विकास निगम(एमपीआइडीसी) द्वारा इंदौर रीजन में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर रही है।

दो वर्ष पूर्व इंदौर में हुई सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तिलगारा(धार) और मोहना(धार) औद्योगिक पार्क प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ था।

282 हेक्टेयर में विकसित हुए इस प्रोजेक्ट 3 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 10 लोगों को राेजगार मिलेगा। मोहना औद्योगिक पार्क फरवरी और तिलगारा औद्योगिक पार्क मार्च में पूरा हो जाएगा।

naidunia_image

  • धार जिले के आदिवासी अंचल में इस वर्ष इन दोनों प्रोजेक्ट के शुरू होते ही 10 हजार से अधिक लोगाें को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। जहां इंदौर से धार के बीच रेल मार्ग शुरू हो जाएगा।
  • जिले के पेटलावद-बदनावर मार्ग से करीब चार किमी दूर तिलगारा औद्योगिक पार्क आकार ले चुका है। 79 करोड़ रूपये से यह प्रोजेक्ट मार्च माह में पूरा कर लिया जाएगा।
  • कुल मिलाकर आदिवासी अंचल धार में इस प्रोजेक्ट पूरा होते ही 5 हजार से अधिक लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।
  • इस बहुउद्देशीय पार्क में अलग-अलग सेक्टर के उद्योग संचालित होंगे। 10 हेक्टेयर क्षेत्र में हरियाली विकसित की जाएगी। 1.6 हेक्टेयर में पार्किंग बनेगी।
  • लाजिस्टिक के लिए 3.3 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है। हालांकि अभी यहां प्लाट आवंटन शुरू नहीं हुआ है।

naidunia_image

147.39 हेक्टयर जमीन पर 60 इकाईयां विकसित होगी

  • इंदौर से 25 किमी दूर धार जिले के मोहना में औद्योगिक पार्क काम जनवरी 2022 में शुरू हुआ था। दो फेस में तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट को 61.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है।
  • इसमें 147.39 हेक्टयर जमीन पर 60 प्लाट निकाले गए है। जिसमें से 16 प्लाट का आवंटन किया जा चुका है।
  • इस क्षेत्र बहुउद्देशीय पार्क के रूप में विकसित किया गया है, जिसके चलते यहां अलग-अलग कार्य क्षेत्र की इकाईयां शुरू हो सकेगी।
  • एप्रोच रोड, सड़क, बिजली आदि काम पूरे हो चुके है। इस प्रोजेक्ट में 1500 करोड़ रुपये के निवेश आने की संभावना है।
  • इससे 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रोजेक्ट फरवरी अंत तक पूरा हो जाएगा।

Source link
#MPIDC #तन #महन #म #पर #हग #द #अहम #परजकट #हजर #लग #क #मलग #रजगर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mpidc-two-important-projects-will-be-completed-in-three-months-thousands-of-people-will-get-employment-8374624