हालांकि, MPL आयोजकों ने रोटेशन प्रक्रिया के तहत इस शिफ्टिंग को वजह बताया है। इसके साथ ही ब्रॉडकास्टिंग खर्च भी शिफ्टिंग की बड़ी वजह बना है। जिसके चलते सभी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में ही आयोजित करने का फैसला किया गया है। पिछले साल टूर्नामेंट पर 10 करोड़ रुपये का खर्च आया था, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग भी शामिल थी।
इस बार 7 टीमों के बीच होगा मुकाबला
ग्वालियर में आयोजित पहले MPL सीजन के फाइनल मुकाबले में हुए उपद्रव के बाद से आयोजनकर्ताओं की काफी किरकिरी हुई थी। यह भी शिफ्टिंग की एक बड़ी वजह बना है। जिसके कारण इस बार सभी मुकाबले इंदौर में आयोजित हो रहे है। आपको बता दे कि 31 मई से एमपीएल 2025 लीग शुरू होगी। लीग में इस बार सागर और उज्जैन की दो टीमें भी बढ़ाई गई है। इस तरह एमपीएल 2025 अब 7 टीमों के बीच खेला जाएगा।
Source link
#MPL #इस #बर #गवलयर #नह #यह #दखग #एमपएल #T20 #क #रमच #जन #कब #लगग #चकछकक #MPL #thrill #indore #Gwalior #fours #sixes #hit
https://www.patrika.com/indore-news/mpl-2025-thrill-of-t-20-will-seen-indore-not-in-gwalior-know-when-fours-and-sixes-will-be-hit-19484423