0

MPPSC की प्री परीक्षा में बड़ी चूक, उम्मीदवार को खुला मिला प्रश्न पत्र ! | Major lapse in MPPSC 2025 Pre Exams in indore mp

इंदौर के परीक्षा केंद्र में चूक

रविवार को आयोजित इस परीक्षा में प्रदेशभर के हजारों उम्मीदवार शामिल हुए। इंदौर स्थित इल्वा स्कूल केंद्र पर जब एक अभ्यर्थी को पहले से खुला हुआ प्रश्न पत्र लिफाफा मिला, तो उसने तुरंत इसकी शिकायत की। इस पर केंद्र के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को स्वीकार किया और जांच कराने का आश्वासन दिया, लेकिन परीक्षा समाप्त होने तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उम्मीदवारों का मानना है कि इस तरह की लापरवाहियां परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती हैं। परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों की गहराई से जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

‘Ola और Uber से फसाई जाती है हिंदू लड़कियां’, बीजेपी विधायक राजा सिंह की विवादित टिप्पणी

आयोग ने जारी नहीं किया कोई भी बयान

अब तक एमपीपीएससी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे उम्मीदवारों में असमंजस बना हुआ है। वे आयोग से इस मुद्दे पर जल्द से जल्द स्पष्टीकरण और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। यह घटना परीक्षा संचालन में सुधार की जरूरत को दर्शाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में ऐसी गलतियों से बचने के लिए सख्त निगरानी और प्रभावी सुरक्षा उपाय लागू किए जाने चाहिए ताकि परीक्षाओं की निष्पक्षता बनी रहे।

Source link
#MPPSC #क #पर #परकष #म #बड़ #चक #उममदवर #क #खल #मल #परशन #पतर #Major #lapse #MPPSC #Pre #Exams #indore
https://www.patrika.com/indore-news/major-lapse-in-mppsc-2025-pre-exams-in-indore-mp-19403271