एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तारीख दिसंबर में तय होगी। तीसरे चरण का रिजल्ट नवंबर में आया, और साक्षात्कार प्रक्रिया जनवरी से शुरू होने की संभावना है। उम्मीदवारों ने साक्षात्कार में देरी को लेकर शिकायत की है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 06:56:52 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Nov 2024 06:56:52 PM (IST)
HighLights
- 2022 में भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया था
- उम्मीदवारों ने साक्षात्कार की जल्द प्रक्रिया की मांग की
- तय नहीं हुई सहायक प्राध्यापक साक्षात्कार की तारीख
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार को लेकर इंतजार खत्म नहीं हो रहा है, क्योंकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की तरफ से अभी तक तारीख तय नहीं हुई है। इसके पीछे कारण यह है कि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा का तीसरे चरण हालही में संपन्न हुआ है। इसका रिजल्ट आने के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
दिसंबर में आयोग लेगा निर्णय
दिसंबर में आयोग परीक्षा-साक्षात्कार के संबंध में बैठक करेंगे। इसके चलते जनवरी से पहले साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को नहीं बुलाया जा सकता है। सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के बरसों से पद रिक्त है। आयोग ने दिसंबर 2022 में भर्ती परीक्षा का विज्ञापन निकाला था। 36 विषयों में 1679 पद पर आवेदन बुलाए हैं।
इन्हें तीन चरणों में रखा गया। 9 जून को आठ विषय में 826 और 4 अगस्त को आठ विषय में 744 पद रखे। दोनों चरणों में 55 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। आयोग ने दोनों चरण का परिणाम नवंबर तक निकाल दिया है। यहां तक कि चयनित उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए भी शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज बुलाए है।
5 दिसंबर से आना शुरू होगी शीट
आयोग ने तीसरे चरण में 20 विषय के 109 पद 17 नवंबर को परीक्षा हो चुकी है, जिसमें 3100 में से महज 1200 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। 5 दिसंबर से अलग-अलग विषयों की मॉडल आंसर की जारी होना शुरू होगी। उसके पश्चात आयोग रिजल्ट निकाल सकता है। यह प्रक्रिया दिसंबर तक होने की उम्मीद है। उसके तुरंत बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आवेदन करना होगा।
कुछ सप्ताह में साक्षात्कार की तारीख तय होगी
ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में साक्षात्कार को लेकर तारीख तय होगी। इसके बारे में पोर्टल पर अधिसूचना जारी की जाएगी। दो साल में सिर्फ परीक्षा सहायक प्राध्यापक परीक्षा देने वाले उम्मीदवार नाराज है, क्योंकि दो साल में आयोग सिर्फ लिखित परीक्षा करवाया पाया है।
इस दौरान परीक्षा को लेकर न्यायालय में भी प्रकरण पहुंचे थे। देरी का एक यह भी कारण बताया है। फिलहाल आयोग से उम्मीदवारों ने साक्षात्कार जल्द करवाने और शासन से नियुक्तियां देने को लेकर गुहार लगाई है।
Source link
#MPPSC #जनवर #स #पहल #सहयक #परधयपक #क #इटरवय #हन #सभव #नह #दसबर #म #तय #हग #तरख
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mppsc-possible-to-have-assistant-professor-interview-before-january-date-decided-in-december-8368538