साल की पहली परीक्षा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025, 16 फरवरी को प्रदेशभर में विभिन्न केंद्रों पर हुई। इससे पहले आयोग ने दिसंबर 2024 में संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, जिसमें केवल संभावित महीने बताए गए थे। ताजा शेड्यूल में अब परीक्षाओं की सटीक तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
यहां जानें कब कौन सी परीक्षा (MPPSC 2025 Exam Dates)
-23 मार्च – सहायक संचालक (उद्यान) परीक्षा 2023
-18 मई – सहायक संचालक/पशु चिकित्सा सहायक शल्य / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा-2024 -1 जून – सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (16 विषय) -9 जून से 14 जून- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2025
-27 जुलाई – सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (12 विषय) -24 अगस्त- राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2024 -21 सितंबर – उप संचालक, प्राचार्य वर्ग-2, सहायक संचालक तकनीकी परीक्षा-2024 -12 अक्टूबर – खनिज अधिकारी परीक्षा-2024
-12 अक्टूबर – दंत चिकित्सक परीक्षा-2024 (लोक स्वास्थ्य) -12 अक्टूबर – दंत चिकित्सक परीक्षा-2024 (श्रम विभाग) -12 अक्टूबर – सहायक अनुसंधान अधिकारी -23 नवंबर – सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024
-23 नवंबर- आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी परीक्षा-2024 -7 दिसंबर- सहायक पंजीयक परीक्षा- 2024 -14 दिसंबर- खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा – 2024 लोक -21 दिसंबर- सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा – 2024
Source link
#MPPSC #न #जर #क #Exam #Dates #इस #सल #परकष #और #यह #जन #पर #शडयल #MPPSC #released #exam #dates #exams #complete #schedule
https://www.patrika.com/indore-news/mppsc-released-exam-dates-19-exams-2023-2024-2025-know-the-complete-schedule-19413607