0

MPPSC: मुख्य परीक्षा 2023 से पहले घोषित हो सकता है 2024 का परिणाम – Indore News

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने एक बार फिर 2019 और 2020 की राज्य सेवा परीक्षा जैसी स्थिति बन गई है। एक बार फिर वही सवाल खड़ा हो गया है कि क्या 2023 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा से पहले अब 2024 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा? वजह यह है कि 2023

.

आगे कब घोषित होगा, इसका कोई जवाब पीएससी के पास नहीं है। ऐसे में अब यह संभावना है कि 26 अक्टूबर को ही खत्म हुई राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम पहले आएगा, क्योंकि सामान्य तौर पर पीएससी मुख्य परीक्षा का परिणाम डेढ़ से दो माह में घोषित कर देता है। इस परीक्षा में तो सबसे कम 110 पद ही हैं और महज 3 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दी है।

ऐसे में मूल्यांकन में ज्यादा समय नहीं लगेगा। जानकारों का कहना है कि अगर समय पर और बिना रुके मूल्यांकन हुआ तो रिजल्ट 10 दिसंबर तक जारी किया जा सकता है।

2023 में हैं 229 पद, इसी साल 11 से 16 मार्च तक हुई थी परीक्षा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 इसी साल 11 से 16 मार्च तक हुई थी। 7 माह बीतने के बाद भी अब तक रिजल्ट नहीं आया है। इसी कारण पीएससी ने इंटरव्यू भी अगले साल मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित किए हैं। इसमें 229 पद हैं। इंटरव्यू डेढ़ माह तक चलेंगे। यानी फाइनल लिस्ट जून के पहले नहीं आ पाएगी। वैसे कायदे से इन्हें भी इसी साल दिसंबर तक नियुक्तियां मिल जानी चाहिए, लेकिन कोर्ट से कोई निर्णय नहीं आने की स्थिति में पीएससी रिजल्ट घोषित करना नहीं चाह रहा है।

नए साल के पहले महीने के अंत में हो जाएगी 2022 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति इधर, राज्य सेवा परीक्षा-2022 में कुल 457 पद हैं। इसके इंटरव्यू 11 नवंबर से शुरू हाेंगे। यह 2 माह से भी कम वक्त में हो जाएंगे। ऐसे में जनवरी अंत या फरवरी पहले सप्ताह तक नियुक्तियां संभव हैं।

Source link
#MPPSC #मखय #परकष #स #पहल #घषत #ह #सकत #ह #क #परणम #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/result-of-2024-may-be-declared-before-main-exam-2023-133875754.html