0

MPPSC 2024 मेंस और 2025 प्री का रिजल्ट जारी: इंटरव्यू के लिए 339 सिलेक्ट; प्री में 4694 उम्मीदवार सफल; रात में निगमायुक्त ने खुलवाई बापू की कुटिया – Indore News

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार रात को दो एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए। आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

.

उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 158 पदों के लिए 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मेंस के लिए 87 फीसदी कैटेगरी में 3866 उम्मीदवार और प्रोविजनल 13 फीसदी कैटेगरी में 828 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस प्रकार कुल 4694 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी जारी

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। ये एग्जाम 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। 110 पदों के लिए ये एग्जाम हुई थी। इसमें करीब तीन हजार से ज्यादा उम्मीदवार बैठे थे। बताया जा रहा है कि 110 पदों में से 87 फीसदी फार्मूले में 102 पद रखे गए हैं, जिसमें 306 उम्मीदवार सफल रहे। वहीं, 13 फीसदी प्रोविजनल रिजल्ट कैटेगरी में कुल 8 पद रखे हैं। इसके लिए 33 उम्मीदवार सफल रहे। इंटरव्यू के लिए 339 उम्मीदवार सफल रहे हैं।

MPPSC इंदौर के ओएसडी डॉ. आर.पंचभाई ने बताया-

इंटरव्यू की प्रक्रिया अगस्त 2025 में की जाएगी। आयोग का प्रयास है कि इस साल पूरा बैकलॉग खत्म किया जाए यानी तीन राज्य सेवा परीक्षा के परिणाम निकालना चाहते हैं, जिसमें 2023, 2024, और 2025 है।

QuoteImage

स्टूडेंट की मदद के लिए निगमायुक्त ने खुलवाई बापू की कुटिया

इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने नेहरु पार्क में पढ़ाई करने वाले छात्रों की बुधवार देर रात मदद की। वे यहां स्मार्ट सिटी ऑफिस से मीटिंग खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी वहां कॉम्पीटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ते देखा तो रुक गए। निगमायुक्त ने गाड़ी से उतरकर छात्रों की मदद की। छात्रों के लिए नेहरु पार्क स्थित लाइब्रेरी बापू की कुटिया के बाहर बैठने की व्यवस्था की।

पढ़ाई कर रहे छात्रों को देखकर निगमायुक्त भी उन्हीं के साथ जमीन पर बैठ गए और परेशानियां पूछी। उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक सामग्री दी और पढ़ाई के दौरान चाय-नाश्ता और बैठने के लिए कुर्सी-टेबल का प्रबंध करने के आदेश दिए।

पढ़ाई कर रहे छात्रों को देखकर निगमायुक्त भी उन्हीं के साथ जमीन पर बैठ गए और परेशानियां पूछी। उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक सामग्री दी और पढ़ाई के दौरान चाय-नाश्ता और बैठने के लिए कुर्सी-टेबल का प्रबंध करने के आदेश दिए।

#MPPSC #मस #और #पर #क #रजलट #जर #इटरवय #क #लए #सलकट #पर #म #उममदवर #सफल #रत #म #नगमयकत #न #खलवई #बप #क #कटय #Indore #News
#MPPSC #मस #और #पर #क #रजलट #जर #इटरवय #क #लए #सलकट #पर #म #उममदवर #सफल #रत #म #नगमयकत #न #खलवई #बप #क #कटय #Indore #News

Source link