0

MPPSC Exam: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी, 26 विषयों में 1930 पद

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 सहायक प्राध्यापक भर्ती अधिसूचना जारी की। 26 विषयों में 1930 पद, 187 खेल अधिकारी, और 80 ग्रंथपाल के लिए आवेदन 27 फरवरी से शुरू होंगे। परीक्षा दो चरणों में 1 जून और 27 जुलाई को होगी। विज्ञान विषयों में सर्वाधिक पद उपलब्ध हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 07:40:33 PM (IST)

Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 07:41:21 PM (IST)

सहायक प्राध्यापक पदों पर भर्तियां. Image By Meta AI

HighLights

  1. सहायक प्राध्यापक: 1930 पद, आवेदन 27 फरवरी से शुरू।
  2. परीक्षा तिथि: 1 जून (पहला चरण), 27 जुलाई (दूसरा)।
  3. सहायक प्राध्यापक 2022 साक्षात्कार प्रक्रिया अभी जारी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सरकारी कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापक पदों पर भर्तियां निकाली है। साल के अंतिम दिन आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें 26 विषयों में 1930 पद रखे गए है। साथ ही 187 खेल अधिकारी और 80 ग्रंथपाल के लिए भी परीक्षा होगी।

27 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आयोग ने सहायक प्राध्यापक के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन 26 मार्च तक करवा सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा दो चरणों में करवाई जाएगी। प्रदेशभर में 580 से ज्यादा सरकारी कालेज है, जिसमें शिक्षकों की भारी कमी है। इन दिन प्रदेश सरकार रिक्त पदों को भरने में लगी है।

naidunia_image

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल

मंगलवार को आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन को आवेदन करने के लिए महीनेभर का समय दिया है। 26 विषयों की दो चरणों में परीक्षा करवाई जाएगी, जिसमें 1 जून और 27 जुलाई को पेपर होंगे।

सबसे ज्यादा पद विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों में भर्तियां निकाली गई है, जिसमें केमेस्ट्री, बाटनी, जूलाजी, फिजिक्स शामिल है। इसके अलावा गणित, वाणिज्य, हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल-समाज शास्त्र में भी करीब 100 से अधिक पद रिक्त है। वहीं मराठी, उर्दू, संस्कृत साहित्य, म्युजिक जैसे दस विषयों में सबसे कम पद है।

naidunia_image

1636 पद पर साक्षात्कार जारी

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 तीन चरण में संपन्न करवाई गई है। 36 विषयों में 1646 पद रखे गए थे। आयोग ने इनका परिणाम जारी कर दिया है। इन दिनों साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है। जनवरी में भी हिन्दी और गृह विज्ञान विषय में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार होना है।

अखिल भारतीय बार परीक्षा

बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बार परीक्षा-19 की आन्सर की जारी हो गई है। परीक्षार्थी 10 जनवरी तक आनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा। आपत्ति सही पाए जाने पर यह राशि आपत्तिकर्ता को लौटा दी जाएगी।

इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 45 और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना होते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा अधिवक्ता को स्थाई सनद जारी की जाती है।

Source link
#MPPSC #Exam #अससटट #परफसर #भरत #परकष #क #अधसचन #जर #वषय #म #पद
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mppsc-exam-notification-released-for-assistant-professor-recruitment-exam-2024-1930-posts-in-26-subjects-8374442