0

MPPSC Exam: मध्य प्रदेश में राज्य पात्रता परीक्षा आज… 1.21 लाख अभ्यर्थियों के लिए 12 जिलों में बनाए गए 323 केंद्र

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए आज अहम दिन है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने मार्च में विज्ञापन निकाला था, जिसमें 21 मार्च से 20 अप्रैल से आवेदन मांगे गए थे। लगभग 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sun, 15 Dec 2024 08:05:37 AM (IST)

Updated Date: Sun, 15 Dec 2024 08:05:37 AM (IST)

परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक करवाई जाएगी। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. प्रदेश में 17 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए
  2. इंदौर में 27 हजार अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा
  3. शहर में बनाए गए 70 केंद्र परीक्षा केंद्र

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) रविवार को प्रदेशभर में राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट का आयोजन करेगा। इंदौर में 27 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे, जिसके लिए शहर में 70 केंद्र बनाए गए हैं।

आयोग ने परीक्षा के लिए 17 ऑब्जर्वर को नियुक्त किया है। इनमें से तीन आब्जर्वर इंदौर में निगाह रखेंगे। तीनों ही सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बिंदु पर गाइडलाइन में विस्तृत रुप से उल्लेख किया है।

naidunia_image

कुल 323 केंद्रों में होगी परीक्षा

  • प्रदेशभर में सेट के लिए एक दर्जन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 323 शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन और रतलाम में भी केंद्र बनाए गए हैं।
  • उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं, जो आयोग की पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। सेट परीक्षा म्यूजिक, गणित, कंप्यूटर साइंस, रक्षा व राजनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषयों के लिए होगी।

300 अंकों का होगा पेपर सेट

ऑफलाइन पद्धति होगी, जो ओएमआर शीट आधारित होगी। परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक करवाई जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को दो पेपर हल करना होंगे, जिसमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और एच्छिक विषय रखा है।

पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। 300 अंक के दोनों पेपर होंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करना होंगे। ये सभी आब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे। केंद्रों पर 100-150 अभ्यर्थी होंगे। अधिकारियों के मुताबिक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पेपर होंगे।सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को दो अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

पात्रता परीक्षा पूर्ण निष्पक्षता से सम्पन्न कराएं

इस बीच, सागर से खबर है कि इस परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय सागर में 7714 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस संबंध में सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने शहर के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, केंद्र प्रेक्षक, फ़लाइंग स्काड, पुलिस नोडल अधिकारी, बिजली विभाग व परीक्षा में संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिए की राज्य पात्रता परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mppsc-exam-state-eligibility-test-in-madhya-pradesh-today-323-centers-in-12-districts-for-1-lakh-21-thousands-candidates-8372510
#MPPSC #Exam #मधय #परदश #म #रजय #पतरत #परकष #आज #लख #अभयरथय #क #लए #जल #म #बनए #गए #कदर