0

MPPSC Exam: 16 फरवरी को 52 जिलों में होगी परीक्षा, 342 सेंटर में आएंगे 1 लाख 18 हजार उम्‍मीदवार

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को होगी। इस बार 158 पद के लिए 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पद बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने विभागों में पत्र लिखा है और पद और निकलने के बारे में पूछा है।

By Kapil Niley

Publish Date: Fri, 14 Feb 2025 04:14:50 PM (IST)

Updated Date: Fri, 14 Feb 2025 04:40:24 PM (IST)

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को होगी।

HighLights

  1. एमपीपीएससी ने अकेले इंदौर जिले में 72 केंद्र रखे हैं।
  2. 16 फरवरी को दो सत्र में होंगे पेपर, 22 आर्ब्वजर हैं।
  3. केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते भी बनाए गए हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। 16 फरवरी रविवार को आयोग ने 52 जिलों में परीक्षा आयोजित की है, जिसमें 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। 342 केंद्रों में दो सत्र में पेपर रखे गए हैं। अकेले इंदौर जिले में 72 सरकारी-निजी कॉलेज व स्कूलों को केंद्र बनाया है। आयोग ने परीक्षा से जुड़ी व्यवस्था के लिए बेहतर संचालन को लेकर सेवानिवृत आईएएस-आईएफएस, पूर्व न्यायाधीश सहित 22 आर्ब्जवर बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते भी बनाए हैं।

naidunia_image

1 लाख 18 हजार आवेदन प्राप्त

  • 31 दिसंबर 2024 को आयोग ने परीक्षा को लेकर विज्ञापन निकाला। 18 विभागों में रिक्त 158 पद रखे हैं।
  • परीक्षा के माध्यम से 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक सहित पदों पर भर्ती की जाएंगी।
  • आयोग ने सीटों का विभाजन कर दिया है। 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं।
  • 17 जनवरी तक आयोग को 1 लाख 18 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।
  • इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, हरदा, सीहोर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर सहित 52 जिलों में परीक्षा केंद्र रखे गए है।
  • 16 फरवरी को दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी।
  • पहला प्रश्न पत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच सामान्य अध्ययन और दूसरा प्रश्न पत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे के बीच सामान्य अभिरुचि परीक्षण का रखा है।

न्यायालय के आदेश पर पंजीयन

आयोग ने 17 जनवरी को पंजीयन की लिंक बंद कर दी। इसके बाद कुछ अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए। उसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण की। अभ्यर्थियों के पक्ष में न्यायालय ने आदेश दिया। फिर आयोग को पंजीयन के लिए दो दिन लिंक खोली। बावजूद इसके अभी कई अभ्यर्थी जो फार्म नहीं भर पाए हैं। इन्होंने आयोग में भी अधिकारियों से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि आवेदन के लिए सिर्फ 17 दिन दिए गए थे। जबकि पहले महीनेभर का समय दिया जाता था।

कम हुए हैं आवेदक

पिछले साल से राज्य सेवा में कम पद निकाले जा रहे हैं। इस वजह से अभ्यर्थियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। 2024 में 110 पद भर्तियां निकाली थी, जिसमें 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे। ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने तक पद बढ़ाएं जा सकते है। इसके लिए अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

Source link
#MPPSC #Exam #फरवर #क #जल #म #हग #परकष #सटर #म #आएग #लख #हजर #उममदवर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mppsc-exam-exam-will-be-held-in-52-districts-on-february-16-1-lakh-18-thousand-candidates-will-appear-in-342-centers-8380148