0

MPPSC Exam 2025: राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटीफिकेशन जारी,10 SDM सहित 155 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। फरवरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होगी और त्रुटि सुधार 8 से 19 जनवरी तक होगा। परीक्षा 16 फरवरी को होगी, जिसमें 52 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 01 Jan 2025 08:49:20 PM (IST)

Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 08:49:20 PM (IST)

पदों में एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक सहित 158 पद शामिल। image by Meta AI

HighLights

  1. MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना।
  2. 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 3 जनवरी से।
  3. 52 केंद्रों में 16 फरवरी को दो सत्रों में होगी परीक्षा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 18 विभागों के 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। फरवरी में तीसरे सप्ताह में परीक्षा रखी गई है। पंजीयन के लिए तीन जनवरी से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आयोग ने 17 जनवरी तक लिंक खुली रखी है। त्रुटि सुधार के लिए आठ से 19 जनवरी तक का समय रखा है। अधिकारियों के अनुसार 16 फरवरी को परीक्षा रखी गई है।

इन पदों पर भर्ती

परीक्षा के माध्यम से 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक सहित 158 पद भरे जाएंगे।

सीटों का आरक्षण

आयोग ने सीटों का विभाजन कर दिया है। 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं।

naidunia_image

52 जिलों में परीक्षा केंद्र

इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, हरदा, सीहोर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर सहित 52 जिलों में परीक्षा के लिए आयोग केंद्र बनाएगा।

आयोग के अनुसार 16 फरवरी को दो सत्रों में परीक्षा होगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच सामान्य अध्ययन और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे के बीच सामान्य अभिरुचि परीक्षण का प्रश्नपत्र होगा।

बढ़ाए गए पद

परीक्षा को लेकर आयोग ने दिसंबर में अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर ली थी। 55 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पद बढ़ाने की मांग रखी। इसके चलते आयोग ने विभागों से पदों की जानकारी दोबारा बुलवाई। फिर 158 पदों के लिए परीक्षा करवाने पर सहमति बनी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mppsc-exam-2025-notification-of-state-service-exam-2025-released-recruitment-on-155-posts-including-10-sdm-8374547
#MPPSC #Exam #रजय #सव #परकष #क #नटफकशन #जर10 #SDM #सहत #पद #पर #भरत