0

MPPSC Interview में सिर्फ उम्मीदवारों के नाम, सरनेम हटाने सहित इन 5 मांगो पर CM की सहमती

एमपीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का धरना खत्म हुआ, और मुख्यमंत्री ने तीन प्रमुख मांगों पर आश्वासन दिया। साक्षात्कार सूची में सिर्फ नाम दिखाने, उत्तरपुस्तिका दिखाने, और पद बढ़ाकर विज्ञापन निकालने पर चर्चा की जाएगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 22 Dec 2024 09:24:08 PM (IST)

Updated Date: Sun, 22 Dec 2024 09:30:05 PM (IST)

एमपीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का धरना खत्म

HighLights

  1. एमपीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना पांचवें दिन खत्म
  2. मुख्यमंत्री ने तीन प्रमुख मांगों पर आश्वासन दिया
  3. उत्तरपुस्तिका दिखाने, प्रश्न पत्र सुधारने की कमेटी बनेगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन खत्म हो गया। इसके बाद रविवार दोपहर को अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों की 10 में से तीन मांगों पर आश्वासन दिया है।

पांचवें दिन खत्म हुआ प्रदर्शन

साक्षात्कार की सूची में उम्मीदवारों के सिर्फ नाम दिए जाएं। राज्य सेवा परीक्षा 2025 में पद बढ़ाकर विज्ञापन निकालें। इसके साथ ही कॉपी दिखाने और प्रश्न पत्र के लिए कमेटी बनाई जाए। तीनों मुद्दों पर आयोग से चर्चा करने के बाद नियम बनाए जाएंगे। बुधवार से चल रहा अभ्यर्थियों का धरना रविवार को पांचवें दिन खत्म हो गया है।

रविवार तड़के तीन बजे कलेक्टर आशीष सिंह अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे। उन्होंने पहले राधे जाट और अरविंद भदौरिया का अनशन तुड़वाया। पश्चात अभ्यर्थियों से बातचीत की।

अभ्यर्थियों की ये मांगे

इस दौरान परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका दिखाई जाए, 100 फीसद रिजल्ट निकालें, 87:13 प्रतिशत का फार्मूला खत्म करें, रुकी नियुक्तियां तत्काल दी जाएं, पद बढ़ाकर विज्ञापन निकालें, साक्षात्कार की सूची में से अभ्यर्थियों के सरनेम हटाए जाएं सहित 10 मांगें बताई गईं।

दो घंटे तक चर्चा करने के बाद तीन मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की रूपरेखा बनाई गई। बाद में पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाया गया, फिर प्रतिनिधिमंडल सुबह ही भोपाल रवाना हो गया।

घंटेभर हुई चर्चा

भोपाल में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष मांगपत्र प्रस्तुत किया गया। घंटेभर चर्चा करने के बाद साक्षात्कार सूची में उम्मीदवारों का सिर्फ नाम दर्शाने पर जोर दिया गया, क्योंकि अभ्यर्थियों का आरोप रहता था कि सरनेम के आधार पर नियुक्तियां की जाती हैं।

मुख्यमंत्री बोले अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय

इस पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी सहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि यह सुझाव काफी अच्छा है। इस बारे में आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा उत्तरपुस्तिका दिखाने, प्रश्न पत्र में गड़बड़ी रोकने के लिए कमेटी बनाने और पद बढ़ाकर विज्ञापन निकालने के मामले में आयोग अगले महीने बैठक बुलाकर चर्चा कर सकता है।

आयोग की अगली बोर्ड बैठक में मुख्य परीक्षा के 87 प्रतिनिधि परिणाम वाले अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका एवं मार्कशीट दिखाने की मांग का समाधान होगा।

Source link
#MPPSC #Interview #म #सरफ #उममदवर #क #नम #सरनम #हटन #सहत #इन #मग #पर #क #सहमत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-cm-agrees-to-these-demands-including-removing-only-name-and-surname-of-candidates-in-mppsc-interview-8373377