दिनभर के प्रदर्शन के बाद भी आयोग का कोई अफसर उनकी बात सुनने नहीं पहुंचा। ऐसे में अभ्यर्थियों ने रात में भी कड़ाके की ठंड के बीच आयोग के दफ्तर के पास डेरा डाल दिया। हजारों अभ्यर्थी गद्दे, रजाई और अलाव के सहारे प्रदर्शन पर डटे रहे।
अभ्यर्थियों 2019 मेंस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दिखाने, अंकसूची जारी करने, राज्य व वन सेवा परीक्षाओं में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा, आयोग की तानाशाही से कई अभ्यर्थी बेरोजगार हो रहे हैं। आयोग अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा से इस्तीफा देने की मांग की। कोई अफसर मांगें सुनने या ज्ञापन लेने नहीं आया। अभ्यर्थियों का कहना है अध्यक्ष को ही ज्ञापन देंगे, समस्या बताएंगे और हल जानेंगे।
Source link
#MPPSC #Nyay #Yatra #कडक #क #ठड #म #PSC #करयलय #क #बहर #बठ #रह #अभयरथ #रजईगदद #क #सहर #परदरशन #MPPSC #Nyay #Yatra #candidates #protested #side #MPPSC #Office #severe #cold
https://www.patrika.com/indore-news/mppsc-nyay-yatra-candidates-protested-out-side-the-mppsc-office-in-severe-cold-19244593