0

MPPSC Student Protest: अनशन और धरना खत्म करने को लेकर अभ्यर्थियों पर अधिकारियों का दबाव

इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में छात्रों का अनशन और धरना प्रदर्शन जारी है। सभी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, इधर अधिकारी इन पर प्रदर्शन खत्म करने का दबाव बना रहे हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 11:31:47 AM (IST)

Updated Date: Sat, 21 Dec 2024 11:40:00 AM (IST)

विभिन्न मांगों को लेकर पीएससी कार्यालय पर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

HighLights

  1. राधे जाट और अरविंद भदौरिया अनशन पर बैठे हैं।
  2. अधिकारी बना रहे हैं अनशन खत्म करने का दबाव।
  3. अभ्यर्थियों पर एफआईआर का डर भी दिखाया गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(MPPSC Student Protest)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों का तीसरे दिन शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन और अनशन जारी रहा। मांगों पर आयोग ने कोई चर्चा नहीं की, जबकि धरना खत्म करने को लेकर दिनभर जिला प्रशासन के अधिकारी दबाव बनाते रहे।

साथ ही अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की बात कही। बावजूद इसके उन्होंने धरना से उठने से साफ मना कर दिया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुद्दे को विधानसभा में उठाने पर जोर दिया। बुधवार सुबह दस बजे से नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं।

जिला प्रशासन के अधिकारियों का दबाव

60 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, मगर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं दिखाने, 100 फीसद रिजल्ट जारी करने, रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां सहित अन्य मांगों पर आयोग ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। शुक्रवार सुबह से जिला प्रशासन के अधिकारी अभ्यर्थियों को डराने में लगे रहे।

एफआईआर का भी डर दिखाया

उन्होंने धरना खत्म नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही एफआईआर का भी डर बनाया। गुरुवार रात आठ बजे से राधे जाट और अरविंद भदौरिया अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने मांगे नहीं माने जाने तक अनशन से उठने से इन्कार कर दिया है।

Source link
#MPPSC #Student #Protest #अनशन #और #धरन #खतम #करन #क #लकर #अभयरथय #पर #अधकरय #क #दबव
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mppsc-student-protest-pressure-of-officials-on-candidates-to-end-hunger-strike-and-dharna-8373168