इंदौर के कनाड़िया थाना इलाके में एक पिता द्वारा ही बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। बेटे का शव घर में ही पड़ा मिला। पूछताछ पर पिता ने कहा था कि दो लोग आए और उसे चाकू मारकर चले गए। जांच में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले, इसके बाद कड़ी पूछताछ में पिता द्वारा हत्या करने की बात सामने आ गई।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 02 Nov 2024 10:08:24 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Nov 2024 10:30:39 AM (IST)
HighLights
- शराब पीने का आदी था युवक।
- उस पर सात केस भी दर्ज थे।
- सोते समय पिता ने ली जान।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Murder in Indore)। कनाड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। उसका शव घर में ही खून से सना हुआ मिला। बेटे का पिता से रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। उस पर सोते वक्त मोगरी से हमला कर दिया। युवक पर लूट व मारपीट के सात आपराधिक प्रकरण दर्ज थे।
घटना कनाड़िया थाना अंतर्गत पहाड़ी टेकरी (श्मशान के समीप) बिचौली मर्दाना की है। गुरुवार तड़के करीब सवा चार बजे 27 वर्षीय चेतन नवरंग का शव घर में ही पड़ा मिला। उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। एडिशनल डीसीपी (जोन-2) अमरेंद्रसिंह के मुताबिक चेतन के पिता श्यामलाल नवरंग ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या की है।
बोले- आरोपित वारदात कर फरार हो गए
आरोपित वारदात कर पिछले दरवाजे से फरार भी हो गए। पुलिस ने चेतन के शव का पोस्टमार्टम करवाया तो शरीर पर चोट के निशान मिले। इसके बाद स्वजन पर ही जांच ठहर गई। एडीसीपी के मुताबिक श्यामलाल ने बताया वह चंदननगर स्थित एक गैस एजेंसी पर गोदामकीपर की नौकरी करता है। चेतन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके विरुद्ध सात प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
शराब पीकर अक्सर विवाद भी करता था। गुरुवार रात भी नशे की अवस्था में आया और शराब के लिए रुपये मांगे। इसके बाद वह अपशब्दों का प्रयोग कर बगैर बताए चला गया। श्यामलाल और उसकी पत्नी शारदा सो गई।
रात ढाई बजे नशा करके आया था बेटा
रात करीब ढाई बजे चेतन नशा कर आया और पिछले दरवाजे से आकर सो गया। शारदा ने बताया चेतन के साथ दो युवक आए थे। रूम से विवाद करने की आवाज आ रही थी। श्यामलाल ने आवाज लगाई तो दो युवकों ने दरवाजा खोला और भाग गए। चेतन मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस को श्याम के बयानों पर शक हुआ। पड़ोसियों ने भी पिता-पुत्रों में विवाद की पुष्टि की।
दानपेटी और त्रिशूल चुराने वाले गिरफ्तार
इंदौर के कंडिलपुरा के भैरव बाबा मंदिर से दानपेटी और त्रिशूल चुराने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया। पुलिस ने जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इनमें दोनों आरोपित मोटरसाइकिल से दानपेटी और त्रिशूल ले जाते नजर आ रहे थे। इसी आधार पर पुलिस उन तक पहुंच गई।
जोन एक के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपित का नाम रवि उर्फ भोला पंवार निवासी आराधना नगर, एरोड्रम है। उसने एक नाबालिग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे दो अज्ञात आरोपितों ने भैरव बाबा मंदिर से दानपेटी और दुर्गा मां के हाथ में रखा त्रिशूल चुरा लिया था।
दोमुंह सांप की तस्करी करने वाले चार आरोपितों को भेजा जेल
इंदौर में देवगुराडिया क्षेत्र में दोमुंहा सांप की तस्करी को लेकर इंदौर रेंज और एसटीएसएफ ने कार्रवाई की है। दो दिन पहले चार आरोपितों को पकड़ा था। पूछताछ में सांप को बेचने की बात सामने आई, जहां इसके सौदे को लेकर कई लोगों से संपर्क किया गया था। मामले में चार तस्करों को जेल भेज दिया है।
Source link
#Murder #Indore #शरब #पन #क #लए #रपय #मग #रह #थ #बट #पत #न #मगर #स #पटपटकर #मर #डल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-murder-in-indore-son-was-asking-for-money-to-drink-alcohol-father-beat-him-to-death-with-a-mogri-8357663