0

MWC 2025 में दस्तक दे रहा है Xiaomi का 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला सबसे धांसू स्मार्टफोन!

Xiaomi 15 Ultra ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी कदम रखने के लिए तैयार प्रतीत होता है। अपकमिंग शाओमी फ्लैगशिप को मॉडल नंबर 25010PN30I के BIS सर्टिफ‍िकेशन प्राप्त हो चुका है। हालिया हफ्तों में डिवाइस के कई लीक्स भी ऑनलाइन सामने आ चुके हैं, जिन्होंने स्मार्टफोन मॉडल के कई पहलुओं पर रोशनी डाली है। अब, कंपनी ने एक लाइव ब्रॉडकास्ट में बताया कि Xiaomi 15 Ultra को MWC 2025 में पेश किया जाएगा, जो मार्च के पहले हफ्ते में बार्सिलोना में आयोजित होने वाला है। स्मार्टफोन के Qualcomm फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 200MP प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की भी खबर है। 

Xiaomi ने एक लाइव ब्रॉडकास्ट में बताया (via @That_Kartikey) कि Xiaomi 15 Ultra को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC 2025) में पेश किया जाएगा। टेक इवेंट बार्सिलोना में 3 मार्च से 6 मार्च के बीच होना है। बता दें कि कंपनी ने Xiaomi 14 Ultra को भी MWC 2024 में दुनिया के सामने रखा था। Xiaomi 15 Ultra मौजूदा फ्लैगशिप 14 Ultra का सक्सेसर होगा और रिपोर्ट्स की मानें तो पिछली जनरेशन की तुलना में अपकमिंग मॉडल कई सुधार और अपग्रेड्स के साथ आने वाला है।

रिपोर्ट्स इशारा देती है कि अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। Xiaomi 15 Ultra अभी चीन में भी लॉन्च नहीं हुआ है। यह लेटेस्‍ट Android 15-बेस्ड HyperOS स्किन के साथ शिप हो सकता है। इसके अलावा, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्‍प्‍ले पैनल दिए जाने की उम्‍मीद है। 

15 Ultra मॉडल में 4 कैमरा सेंसर मिल सकते हैं। इनमें 200MP का मेन सेंसर हो सकता है। इसके अलावा 50MP के तीन कैमरा दिए जा सकते हैं। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

स्मार्टफोन को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन मिला था। लिस्टिंग में यह मॉडल नंबर 25010PN30I के साथ दिखाई दिया था। डिवाइस के ग्लोबल वेरिएंट के मॉडल नंबर में आखिर में G लिखा आता है, जबकि चीनी वेरिएंट के मॉडल नंबर के आखिर में C है। ऐसे में माना जा रहा है यह भारतीय वेरिएंट होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#MWC #म #दसतक #द #रह #ह #Xiaomi #क #200MP #कमर #6000mAh #बटर #वल #सबस #धस #समरटफन
2024-12-30 15:49:35
[source_url_encoded