0

MY Hospital : जब बिल्ली ने ठप्प कर दी एमपी के बड़े अस्पताल की बिजली | Power outage in MY Hospital due to cat getting stuck in power panel

यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुई थी। अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी और सर्जरी विभाग में विभिन्न प्रकार के टेस्ट और पर्ची बनवाई जा रही थी। तभी अचानक पूरे अस्पताल कि बिजली चली गई। इस कारण अस्पताल का कामकाज ठप पड़ गया और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बिजली गुल होने से न केवल मरीज बल्कि डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ भी लगभग 1 घंटे तक परेशान रहा है। बिल्ली को निकालने के बाद सुबह 11:10 बजे बिजली की आपूर्ति हो सकी और कामकाज वापस चालु हो सका।

यह भी पढ़े – पानी से भरे टब में हाथ डालकर कागज को बना देते थे 500 का नोट, ठगी की ऐसा तरीका अबतक नहीं देखा होगा, Video

इलेक्ट्रिक पैनल में फंस गई थी बिल्ली

बिल्ली इलेक्ट्रिक पैनल में फंस गई थी। सफाई कर्मियों ने बिल्ली को इलेक्ट्रिक पैनल में फंसे हुए देखा। इसके बाद उसे निकालना शुरू किया। जैसे-तैसे बिल्ली को निकालकर लाइट चालू कराई गई। इस मामले में अस्पताल अधीक्षक, डॉ. अशोक यादव का कहना है कि इलेक्ट्रिक पैनल में बिल्ली फंस गई थी, जिसके कारण शार्ट सर्किट होने से सप्लाई प्रभावित हुई। हालांकि बिल्ली को निकाल लिया गया और बिजली चालू करवा दी गई।

Source link
#Hospital #जब #बलल #न #ठपप #कर #द #एमप #क #बड #असपतल #क #बजल #Power #outage #Hospital #due #cat #stuck #power #panel
https://www.patrika.com/indore-news/power-outage-in-my-hospital-due-to-cat-getting-stuck-in-power-panel-19064637
2024-10-14 12:32:21