0

MY Hospital Indore: एक साथ मिलने लगी एक महीने की दवाईयां, बार-बार नहीं आना होगा अस्पताल

इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीजों को एक साथ एक महीने की दवाईयां मिलने लगी हैं। प्रबंधन का दावा है कि यह प्रदेश का पहला अस्पताल है, जो एक साथ एक महीने की दवाईयां दे रहा है। इससे उन मरीजों को सबसे ज्यादा राहत मिली है, जो संभाग के दूसरे जिलों से यहां पहुंचते हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 06:45:00 AM (IST)

Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 06:45:15 AM (IST)

इंदौर एमवाय अस्पताल। फाइल फोटो

HighLights

  1. इंदौर के बाहर से आने वाले मरीजों का आने-जाने का खर्च बचता है।
  2. पहले एमवाय अस्पताल में केवल सात दिन की दवाइयां मिलती थीं।
  3. अस्पताल में मरीजों को बीमारियों की दवाएं बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(MY Hospital Indore)। मरीजों को अब अपनी दवाई लेने के लिए बार-बार शासकीय अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे, क्योंकि अब उन्हें एक साथ एक माह की दवाई मिलने लगी है। इससे सिर्फ शहर के ही नहीं एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले संभागभर के मरीजों को लाभ मिलने लगा है।

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि पहली बार प्रदेश की किसी शासकीय अस्पताल में इस तरह की पहल की जा रही है। अभी तक एमवाय अस्पताल में मरीजों को सिर्फ सात दिन की दवाईयां मिलती थी, जिसके कारण धार, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, खरगोन, खंडवा आदि से आने वाले मरीजों को समस्या होती थी।

लंबे समय तक चलती हैं कई दवाईयां

इसमें आने-जाने के खर्च के साथ ही समय भी खराब होता था। कई बीमारियां ऐसी होती है जिनकी दवाईयां लंबे समय तक चलती है। जैसे डायबीटिज, हाइपरटेंशन आदि। यह सुविधा उन्हीं मरीजों को दी जा रही है, जिन्हें बार-बार विशेषज्ञों के परामर्श की आवश्यकता नहीं होती है।

naidunia_image

फ्री मिलती हैं दवाईयां

बता दें कि शासकीय अस्पतालों में सरकार की ओर से आने वाली विभिन्न बीमारियों की सभी दवाईयां मरीजों को निश्शुल्क दी जाती है। हालाकि अभी भी कई गंभीर बीमारियों की दवाईयां ऐसी है जो मरीज को बाहर से ही खरीदना पड़ती है। एमवाय अस्पताल सहित अन्य अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है, उनकी मदद के लिए कई संस्थाएं भी कार्य कर रही है।

बार-बार आने जाने का खर्च बच जाता है

डायबीटिज, हाइपरटेंशन के मरीज जिन्हें एक ही दवाई लंबे समय तक लेनी है, उन्हें अब अस्पताल में एक माह की दवाईयां दी जा रही है। इससे उनका आने-जाने का खर्च भी बच जाता है। मरीजों की समस्याओं को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है। – डॉ. अशोक यादव, अधीक्षक, एमवाय अस्पताल

Source link
#Hospital #Indore #एक #सथ #मलन #लग #एक #महन #क #दवईय #बरबर #नह #आन #हग #असपतल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-my-hospital-indore-one-month-medicines-are-available-at-once-no-need-to-visit-hospital-again-and-again-8373013