0

NASA का दिवाली गिफ्ट! पृथ्‍वी से 30 हजार प्रकाश वर्ष दूर मौजूद तारों को किया कैद, देखें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ब्रह्मांड की शानदार तस्‍वीरें शेयर करती रहती है। दिवाली के मौके पर नासा ने तारों के समूह की एक हैरान करने वाली इमेज दिखाई और शुभकामनाएं भेजीं। तस्‍वीर में लाखों तारों का समूह है, जो पृथ्‍वी से करीब 30 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी है। इसे नासा के हबल स्‍पेस टेलीस्‍कोप ने कैप्‍चर किया था। फोटो शेयर करते हुए नासा ने इसे रोशनी का दिव्य उत्सव (celestial festival of lights) करार दिया। सोशल मीडिया पर लोग फोटो को पसंद कर रहे हैं।  

नासा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा, सभी सेलिब्रेट करने वालों को हैपी दिवाली। @NASAHubble ने रोशनी के खगोलीय उत्‍सव को कैद किया है। यह एक गोलाकार क्‍लस्‍टर है, जो पृथ्‍वी से 30 हजार प्रकाशवर्ष दूर हमारी आकाशगंगा के नजदीक घने और धूल से भरे हुए केंद्र के पास है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#NASA #क #दवल #गफट #पथव #स #हजर #परकश #वरष #दर #मजद #तर #क #कय #कद #दख
2023-11-16 04:24:39
[source_url_encoded