National Games: सिफत कौर ने जीता गोल्ड, 10 मीटर पिस्टल में जोनाथन एंथोनी का भी स्वर्ण पर कब्जा
Last Updated:
पंजाब की सिफत कौर सामरा और कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी ने 38वें नेशनल गेम्स में सोमवार को क्रमश: वूमेंस के 50 मीटर थ्री पोजीशन और मेंस के 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते.
नई दिल्ली. पंजाब की सिफत कौर सामरा और कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी ने 38वें नेशनल गेम्स में सोमवार को क्रमश: वूमेंस के 50 मीटर थ्री पोजीशन और मेंस के 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते. एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता 23 साल की सिफत ने महाराणा प्रताप कॉलेज में हुए फाइनल में 461.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
इस स्पर्धा में उनके राज्य की साथी अंजुम मोदगिल ने 458.7 अंक के साथ रजत जबकि तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोले ने 448.8 अंक के साथ कांस्य मेडल जीता. पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल फाइनल में एंथोनी ने धैर्य और एकाग्रता का नमूना पेश करते हुए गोल्ड मेडल जीता. सेना खेल संवर्धन बोर्ड के रविंद्र सिंह ने रजत जबकि गुरप्रीत सिंह ने कांस्य मेडल अपने नाम किये.
बदल जाएगी टीम इंडिया की तस्वीर, रिंकू सिंह, सूर्या समेत 10 खिलाड़ी होंगे बाहर, यशस्वी-अय्यर की होगी वापसी
पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही सिफत ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह मेरे लिए ओलंपिक के बाद यह वापसी जैसा है. मैंने ओलंपिक के बाद ब्रेक नहीं लिया था और अपना अभ्यास जारी रखा था. ऐसे में आज गोल्ड मेडल जीतने का अनुभव खास है.’’
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 20:30 IST
सिफत कौर ने जीता गोल्ड, 10 मीटर पिस्टल में जोनाथन एंथोनी का भी स्वर्ण पर कब्जा
[full content]
Source link
#National #Games #सफत #कर #न #जत #गलड #मटर #पसटल #म #जनथन #एथन #क #भ #सवरण #पर #कबज