0

NEET-PG में एनआरआई कोटे की सीटें भरने पर अंतरिम रोक: जबलपुर हाई कोर्ट ने सीट मैट्रिक्स को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनाया फैसला – Jabalpur News

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नीट पीजी काउंसिलिंग में एनआरआई कोटे की सीटों को लेकर अंतरिम आदेश जारी किया है जिसके तहत इन सीटों को भरने पर फिलहाल हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने यह फैसला सीट मैट्रिक्स को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान

.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि निजी मेडिकल कॉलेज में 15% सीटें एनआरआई कोटे के लिए है, लेकिन डीएमई ने आरक्षण समान रूप से लागू नहीं किया है। बहरहाल हाई कोर्ट के इस अंतरिम रोक के चलते एनआरआई कोटे की सीटें खाली रहेगी। फैसले के बाद ही इन सीटों पर काउंसिलिंग और आवंटन हो सकेगा।

मामले पर शासन की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता जानवी पंडित ने कहा कि नियमों के तहत 15% सीटें एनआरआई कोटे के लिए है उसी के अनुरूप प्रक्रिया पूरी की गई है। अरविंदो मेडिकल कॉलेज ने भी सीट मैट्रिक्स को सही ठहराया और इसे नियमों के अनुसार बताया।

#NEETPG #म #एनआरआई #कट #क #सट #भरन #पर #अतरम #रक #जबलपर #हई #करट #न #सट #मटरकस #क #चनत #दन #वल #यचक #पर #सनय #फसल #Jabalpur #News
#NEETPG #म #एनआरआई #कट #क #सट #भरन #पर #अतरम #रक #जबलपर #हई #करट #न #सट #मटरकस #क #चनत #दन #वल #यचक #पर #सनय #फसल #Jabalpur #News

Source link