Bloomberg की रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Netflix अगले साल तक वीडियो गेमिंग मार्केट में एंट्री कर अपनी सीमा में विस्तार करने की योजना बना रहा है। ‘गेम्स’ एक नई प्रोग्रामिंग जॉनर के रूप उभरता प्रतीत हो रहा है, बिल्कुल डॉक्यूमेंट्री और स्टैंडअप स्पेशल्स के समान। वहीं, संभावना है कि इसे शुरुआती रूप में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ऑफर किया जाएगा। इस कदम के माध्यम से नेटफ्लिक्स अमेरिका जैसी मार्केट में प्रगति पा सकता है।
आपको बता दें, नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले भी वीडियो गेमिंग मार्केट में उतरने के संकेत दिए थे। इस पहली घोषणा फ्री-टू-प्ले स्ट्रेंजर थिंग्स मोबाइल गेम के साथ हुई थी, जिसका ऐलान E3 2019 में हुआ था। मई महीने में नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया ता कि वह वीडियो गेम मार्केट में अपनी इंवेस्टमेंट को बूस्ट करने के लिए एक एग्जिक्यूटिव की तलाश कर रहे हैं।
जैसे कि हमने बताया नेटफ्लिक्स ने इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म को किड्स-फ्रेंडली बनाने के लिए दो नई सर्विस का भी ऐलान किया है। पहली सर्विस का नाम है Kids Recap Email, यह फीचर बच्चों के पेरेंट्स को बच्चों के कॉन्टेंट प्रेफरेन्स, नेटफ्लिक्स पर उनके पसंदीदा शोज़ के आधार पर रेकमेन्डेशन जैसे इनसाइट्स भेजेगा। नेटफ्लिक्स पेरेंट्स को टॉप थीम और टॉपिक चार्ट भी देगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि उनके बच्चों ने किस शोज को सबसे ज्यादा इन्जॉय किया। यह सर्विस 16 जुलाई से शुरू होगी और उन यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी जिनके अकाउंट में एक्टिव किड्स प्रोफाइल मौजूद है।
नेटफ्लिक्स की दूसरी सर्विस का नाम Kids Top 10 row है। यह बच्चों के लिए टॉप 10 सबसे लोकप्रिय टाइटल्स दिखाएगा, जिन्हें उनकी मैच्योरिटी रेटिंग के साथ डेली अपडेट किया जाएगा। इस लिस्ट को ‘Kids’ प्रोफाइल होमपेज या फिर मैन्यू बार में ‘New & Popular’ सेक्शन पर खोजा जा सकता है। किड्स टॉप 10 रॉ को पहले स ही 93 देशों के यूज़र्स के लिए लाइव कर दी गई है।
Source link
#Netflix #पर #जलद #ह #खल #सकग #वडय #गमस #भ #द #नए #कडस #फचरस #क #हआ #ऐलन
2021-07-15 13:07:02
[source_url_encoded