शुरुआती दौर में, Netflix ने इन गेम्स को Android डिवाइसों जारी किया है। आप इस गेम्स को मोबाइल ऐप पर उपलब्ध ‘games’ सेक्शन या games टैब के जरिए या टैबलेट पर मेन्यू पर मौजूद categories के जरिए चुन सकते हैं। इसके बाद आप चुने गए गेम को Google Play के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड हो जाने के बाद, गेम को हर बार सीधे नेटफ्लिक्स ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
जैसा कि हमने बताया, शुरुआती दौर पर ये गेम्स केवल Android के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इन्हें iOS के लिए भी जारी किया जाएगा।
फिलहाल, Netflix इन गेम्स तो खेलने के लिए किसी प्रकार की एक्स्ट्रा फीस नहीं ले रहा है। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स के जरिए गेम खेलने पर आपको कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा और न ही इनमें कोई इन-ऐप खरीदारी का ऑप्शन है।
ये सभी गेम कई भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिसका मतलब है कि आप इन गेम्स के कंटेंट को बंगाली, हिंदी, पंजाबी, मराठी और तमिल सहित कुछ अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं में देख सकते हैं। हालांकि, यदि आपने अपनी पसंद की कोई विशेष भाषा नहीं चुनी है, तो गेम्स डिफॉल्ट रूप से अंग्रेजी में चलेंगे। इनमें से कुछ गेम्स को ऑफलाइन भी खेला जा सकता है।
Source link
#Netflix #म #अब #खल #सकत #ह #गमस #व #भ #बन #वजञपन #और #कस #एकसटर #फस #क
2021-11-03 09:57:23
[source_url_encoded