जिले के विजयपुर स्थित NFL प्लांट में 20 दिन से घूम रहा तेंदुआ आखिर पकड़ा गया। वन विभाग द्वारा बिछाए गए जाल में वह फंस गया। वह बकरी का शिकार करने के चक्कर में पिंजरे में कैद हो गया।
.
बता दें कि पिछले 20 दिनों में NFL प्लांट में कई बार तेंदुआ देखा गया था। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड विजयपुर एनएफएल के प्लांट के अंदर जहां से ट्रक और मजदूरों का आना-जाना होता है, उस रास्ते पर 6 जनवरी को रात में सर्चिंग के दौरान सीआईएफ को तेंदुआ के आने की जानकारी लगी। तेंदुआ के मूवमेंट को सीआईएफ के जवानों ने वीडियो कैमरे में कैद किया। इसी वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी कर्मचारियों को भेजा गया और सतर्क रहने की अपील की गई।
इसी बीच 23 जनवरी को कर्मचारियों द्वारा तेंदुए को फिर से देखा गया, जो सीसीटीवी में भी स्पष्ट रूप से कैद हुआ। 24 जनवरी को तेंदुआ कर्मचारियों के कार्यस्थल के अत्यंत नजदीक देखा गया, जिससे सुरक्षा को लेकर और अधिक चिंता बढ़ गई थी।
दस दिन से वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगी हुई थी। उसके लिए लगातार जाल बिछाए जा रहे थे। आखिर वन विभाग की टीम ने आज रात में उस तेंदुआ को पिंजरे में बंद कर लिया और तेंदुआ को फसाने के लिए जो बकरी के बच्चे को पिंजरे में बंधा था वह भी सही सलामत रहा। तेंदुआ के पकड़े जाने से एनएफएल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
#NFL #म #पजर #म #कद #हआ #तदआ #बकर #क #शकर #करन #म #फस #दन #म #कई #बर #पलट #म #दख #गय #थ #Guna #News
#NFL #म #पजर #म #कद #हआ #तदआ #बकर #क #शकर #करन #म #फस #दन #म #कई #बर #पलट #म #दख #गय #थ #Guna #News
Source link