भोपाल के कोलार गेस्ट हाउस में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) भोपाल इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के ने
.
बैठक में भोपाल जिला अध्यक्ष सुरसरि प्रसाद पटेल और जिला कार्यवाहक अध्यक्ष माखन सिंह परमार मौजूद रहे। यहां विधि सलाहकार हीरालाल सैनी, आईटीआई स्कूल के विभागीय अध्यक्ष गुलशन परवानी और सिंचाई विभाग के विभागीय अध्यक्ष आरके शर्मा ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा गोपाल बंजारी, अंसार अली, शिवपाल, शिव प्रताप पाल और जय सिंह पटेल भी उपस्थित रहे।
महासचिव और मीडिया प्रभारी पारसनाथ और हरिशंकर सेन ने बताया कि इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए जागरूकता फैलाना और सदस्यता अभियान को मजबूत करना है।
#NMOPS #क #पशन #बहल #आदलन #क #लकर #तयर #दलल #म #जतरमतर #पर #मई #क #करमचरय #क #परदरशन #भपल #म #हई #बठक #Bhopal #News
#NMOPS #क #पशन #बहल #आदलन #क #लकर #तयर #दलल #म #जतरमतर #पर #मई #क #करमचरय #क #परदरशन #भपल #म #हई #बठक #Bhopal #News
Source link