0

Nothing के ट्रांसपेरेंट वायरलेस हेडफोन्स जल्द देंगे मार्केट में दस्तक! मिलेगा 5W चार्जिंग सपोर्ट…

Nothing एक नए हियरेबल प्रोडक्ट पर काम कर रहा है। कंपनी का यह आने वाला ऑडियो प्रोडक्ट वायरलेस हेडफोन हो सकता है। यह अंदेशा हाल ही में SGS फीमको सर्टिफिकेशन के आधार पर लगाया जा रहा है। आइए Nothing के आगामी वायरलेस हेडफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Head (1) जल्द देगा दस्तक

2022 में Nothing ने Phone (1) को अपने पहले स्मार्टफोन मॉडल के तौर पर पेश किया था। कंपनी का यह फोन खास ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता था। इसके कारण इसे काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई थी। हालांकि, कंपनी का कॉमर्शियल मार्किट में आने वाला पहला प्रोडक्ट Nothing Ear (1) था।

कांसेप्ट रेंडर्स:
Nothing Head (1) का एक कांसेप्ट रेंडर्स पहले ही आया था। लेकिन हाल ही में एक सर्टिफिकेशन ने ऐसी हिंट दी है कि कंपनी के आने वाले मॉडल कैसे हो सकते हैं।

Nothing Head (1)

कंपनी का यह प्रोडक्ट मात्र एक कांसेप्ट था। लेकिन हाल ही में एक सर्टिफिकेशन ने ऐसी हिंट दी है कि यह प्रोडक्ट हो सकता है कि कंपनी द्वारा पेश किया जा सकता है। Nothing के एक वायरलेस हेडफोन को SGS Fimko डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। इसमें B170 मॉडल नंबर देखने को मिला। हालांकि, इस लिस्टिंग से हेडफोन के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिली। फिर भी यह जानने को जरूर मिला कि यह 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

ब्रांड की अब तक की हिस्ट्री को देखा जाए और ट्रांसपेरेंट डिजाइन करने के तरीके को ध्यान में रखा जाए तो हो सकता है कि Nothing के वायरलेस हेडफोन भी कुछ ऐसी ही डिजाइन के साथ पेश किए जाएं। यह सब अभी सिर्फ अंदेशा लगाया जा रहा है। अभी इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#क #टरसपरट #वयरलस #हडफनस #जलद #दग #मरकट #म #दसतक #मलग #चरजग #सपरट..
2025-02-07 15:15:13
[source_url_encoded