0

Nothing Phone (2a) की डिस्प्ले में आ रही खामी, यूजर्स का सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा

यूके बेस्ड स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने मार्च 2024 में अपने Nothing Phone (2a) को लॉन्च किया था, जिसे शुरुआत में तीन कलर्स में पेश किया था। इसके बाद ब्रांड ने अप्रैल और मई 2024 में इसका ब्लू कलर वेरिएंट और एक स्पेशल एडिशन मॉडल पेश किया। जुलाई 2024 में दो कलर ऑप्शन के साथ एक Phone (2a) Plus मॉडल भी लॉन्च किया गया था। अब Phone (2a) में एक डिस्प्ले खामी आ रही है, जिसने यूजर्स को काफी परेशान किया हुआ है।

जहां ब्रांड टेक को रिफाइंड करते हुए Nothing Phone (2a) से यूजर्स को एक अलग अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, वहीं इसकी डिस्प्ले में आने वाली ग्रीन टिंट की समस्या यूजर्स को परेशान कर रही है। एक Reddit यूजर ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि Phone (2a) यूजर्स के सामने आने वाली यह एक आम दिक्कत है और भारत में कस्टमर सर्विस सेंटर इस पर क्या रुख अपना रहे हैं।

Nothing Phone (2a) में आ रही ग्रीन टिंट डिस्प्ले दिक्कत

Nothing ने अभी तक अपने नथिंग फोन (2ए) यूजर्स के सामने आ रही दिक्कत पर कोई अपडेट नहीं दिया है। अधिकतर नथिंग फोन (2ए) मॉडल में ग्रीन टिंट डिस्प्ले की दिक्कत आ रही है जो कि अब आम समस्या हो गई है। चाहे हर डिवाइस पर दिक्कत कम से ज्यादा हो, लेकिन फिर भी यह एक सामान्य समस्या है, जिसे Reddit यूजर्स की पोस्ट और कमेंट में दर्शाया गया है।

ज्यादा दिक्कत वाली बात यह है कि भारत के कस्टर सर्विस एग्जीक्यूटिव इस दिक्कत को नॉर्मल कैसे कह रहे हैं, कोई फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट या समस्या के लिए कोई अन्य समाधान क्यों प्रदान नहीं कर रहे हैं। अब Nothing को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और इसे नॉर्मल कहने के बजाय इस पर उचित समाधान दिया जाना चाहिए। ऐसे में नए ब्रांड के ग्राहकों में जल्द ही गिरावट आ सकती है, जैसा वनप्लस के साथ भी देखने को मिला था।

Source link
#Phone #क #डसपल #म #आ #रह #खम #यजरस #क #सशल #मडय #पर #नकल #गसस
2025-01-03 12:38:34
[source_url_encoded