रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विवादित पोस्टर लगाने के मामले में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा को न्यायालय से राहत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है।
.
मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया रात में थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। शुरुआत में पुलिस ने दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया, लेकिन बाद में क्राइम ब्रांच के कर्मचारी अमित को फिर से हिरासत में लेने पहुंचे, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।
अधिवक्ता श्रीकांत विश्वकर्मा ने कोर्ट में तर्क दिया कि जिन मामलों में सात वर्ष से कम की सजा का प्रावधान है, उनमें आरोपी को जमानत का लाभ मिलना चाहिए। इस तर्क को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने अमित मिश्रा को जमानत दे दी। यह मामला विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विवादित पोस्टर लगाने से जुड़ा है, जिसने स्थानीय स्तर पर काफी विवाद खड़ा कर दिया था।
#NSUI #नत #क #गरफतर #पर #बवल #ववदत #पसटर #ममल #म #करट #स #मल #रहत #हजर #क #मचलक #पर #रह #Jabalpur #News
#NSUI #नत #क #गरफतर #पर #बवल #ववदत #पसटर #ममल #म #करट #स #मल #रहत #हजर #क #मचलक #पर #रह #Jabalpur #News
Source link