0

NZ vs PAK:पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हसन नवाज की शतकीय पारी के बदौलत बनाया ये खास रिकॉर – India TV Hindi

NZ vs PAK:पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हसन नवाज की शतकीय पारी के बदौलत बनाया ये खास रिकॉर – India TV Hindi

Image Source : GETTY
हसन नवाज

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 मार्च को ईडन पार्क ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 205 रन के इस टारगेट को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया। यह टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में 2021 में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था।

 टी -20 में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज

साल 2021 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं आज, 21 मार्च को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने 2021 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 205 रन बनाए। वो टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है। 

टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का सफल रन चेज

  • वेस्टइंडीज, 2021 – 208/3
  • न्यूजीलैंड,  2025 – 207/1
  • दक्षिण अफ्रीका, 2021 –  205/1
  • दक्षिण अफ्रीका, 202 – 189/6
  • ऑस्ट्रेलिया, 2018 – 187/4
  • भारत, 2022 – 182/5

हसन नवाज ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

पाकिस्तान के लिए आज के मैच में सबसे बड़े हीरो हसन नवाज रहे। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 44 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा। इस शतकीय पारी के बौदलत पाकिस्तान ने इतने बड़े लक्ष्य को बड़े आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही हसन नवाज पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड हसन नवाज के नाम हो चुका है। बता दें कि, हसन नवाज ने 22 वर्ष 212 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है और वो पाकिस्तान की तरफ से T20I में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

यह भी पढ़ें

22 साल के खिलाड़ी ने तोड़ डाला बाबर आजम का महारिकॉर्ड, सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

पाकिस्तान ने तोड़ा टी20 इंटरनेशनल में 18 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

 

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#PAKपकसतन #न #रच #इतहस #हसन #नवज #क #शतकय #पर #क #बदलत #बनय #य #खस #रकर #India #Hindi