गिज्मोचाइना के अनुसार, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक यूजर के प्रश्न के जवाब में Xiaomi कार्यकारी थोमस वांग ने इशारा दिया है कि Redmi Turbo 4 के लॉन्च को टाला गया है। वांग ने हाल ही में कहा था कि कंपनी अपकमिंग Turbo स्मार्टफोन को दिसंबर के आखिर तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। वांग ने अपने रिप्लाई में लिखा, “प्लान बदल गए हैं!”
रिपोर्ट्स का कहना है कि Turbo 4 की घोषणा जनवरी 2025 में की जाएगी। फिलहाल लॉन्च में देरी के कारण का पता नहीं चला है। ऐसा भी हो सकता है कि इसके पीछे हाल ही में लॉन्च हुई Redmi K80 सीरीज हो, जो लॉन्च के बाद से अच्छा परफॉर्म कर रही है। कुछ हफ्तों में सीरीज के मॉडल्स की अच्छी बिक्री हुई है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी फिलहाल इस सीरीज की सेल्स पर फोकस करना चाहती हो। हालांकि, यह केवल एक कयास मात्र है।
पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया थास कि Redmi Turbo 4 में एक फ्लैट OLED स्क्रीन होगी, जो 1.5K रिजॉल्यूशन प्रदान करेगी। हालांकि डिवाइस की बैटरी का साइज अज्ञात है, लेकिन यह 90W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। डिवाइस की कीमत 1,500 युआन (करीब 17,500 रुपये) और 2,000 युआन (लगभग 23,300 रुपये) के बीच होने की संभावना है।
Source link
#OLED #डसपल #90W #चरजग #सपरट #वल #Redmi #Turbo #क #लनच #क #टल #गय #जन #अब #कब #हग #लनच
2024-12-16 17:04:49
[source_url_encoded