0

OnePlus के Magnetic Case और AirVOOC 50W Magnetic चार्जर भारत में लॉन्च, Apple MagSafe को देंगे टक्कर!

OnePlus 13 सीरीज को कंपनी ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R को पेश किया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन्स के साथ ही कुछ एक्सेसरी भी लॉन्च की हैं जो कि मेग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं। इसमें कंपनी ने OnePlus 13 Magnetic Case और OnePlus AirVOOC 50W Magnetic Charger लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं क्यों हैं ये एक्सेसरी इतनी खास! 
 

OnePlus 13 Magnetic Cases

OnePlus 13 सीरीज में एक खास फीचर जो जोड़ा गया है वह इसके साथ आने वाला मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग फीचर है। और इसी के साथ कंपनी ने मेग्नेटिक केस भी लॉन्च कर दिए हैं। Apple iPhone की तरह OnePlus 13 Magnetic Case भी MagSafe एक्सेसरीज के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल हैं। साथ ही कंपनी की मेग्नेटिक चार्जिंग के साथ तो ये संगत हैं ही। खास बात यह भी है कि फोन के ये केस इस तरह से डिजाइन किए गए हैं जिससे कि फोन पर लगाने के बाद यह ज्यादा मोटा न लगे। इन्हें स्लिम प्रोफाइल में डिजाइन किया गया है। 

कंपनी ने मेग्नेटिक केस के लिए 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। लेकिन भारत में तीन ही वेरिएंट उपलब्ध हैं जिनमें Aramid Fiber, Wood Grain (Wood Black), और Sandstone शामिल है। Wood Brown केस केवल अमेरिका में उपलब्ध है। Sandstone की भारत में कीमत 1299 रुपये है। वहीं, Aramid Fiber और Wood Grain क्रमश: 2499 रुपये और 2299 रुपये में आते हैं। 
 

OnePlus AirVOOC 50W Magnetic Charger

OnePlus ने एक्सेसरीज में AirVOOC 50W Magnetic Charger भी लॉन्च किया है। दावा किया गया है कि यह वायरलेस चार्जर फास्ट और एफिशिएंट मेग्नेटिक फंक्शन देता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। AirVOOC 50W मेग्नेटिक चार्जर OnePlus 13 को 75 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। 

OnePlus AirVOOC 50W Magnetic Charger की कीमत की बात करें तो भारत में यह चार्जर Rs 5,999 में खरीदा जा सकता है। यह कंपनी के अधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।  

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

Source link
#OnePlus #क #Magnetic #Case #और #AirVOOC #50W #Magnetic #चरजर #भरत #म #लनच #Apple #MagSafe #क #दग #टककर
2025-01-09 03:14:23
[source_url_encoded