0

OnePlus फैंस के लिए खुशखबरी! चीन के बाहर लॉन्च होने के लिए तैयार हैं OnePlus 13, OnePlus 13R, मिला सर्टिफिकेशन

OnePlus 13 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब फैंस को इसके ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने का इंतजार है। पिछले ट्रेंड को देखा जाए, तो कंपनी ग्लोबल मार्केट में हर साल एक ‘R’ मॉडल भी पेश करती है, जो आने वाले महीनों में OnePlus 13R के नाम से आ सकता है। वनप्लस चीन में अपनी Ace 5 सीरीज को पेश करने वाली है, जिसमें Ace 5 के साथ Ace 5 Pro शामिल हो सकते हैं। इनमें से वेनिला मॉडल को OnePlus 13R के नाम से पेश किए जाने की उम्मीद है। अब, ग्लोबल लॉन्च से पहले OnePlus 13 और OnePlus 13R को TDRA सर्टिफिकेशन मिला है, जो इनके जल्द चीन से बाहर लॉन्च होने की ओर एक इशारा है।

OnePlus 13 और OnePlus 13R को टेलीकम्युनिकेशन्स एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA) सर्टिफिकेशन डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग इनके ग्लोबल लॉन्च की ओर इशारा देते हैं। यहां OnePlus 13 को मॉडल नंबर CPH2653 और OnePlus 13R को CPH2645 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन अपकमिंग 13R मॉनिकर की पुष्टि तो करता है, लेकिन लिस्टिंग से इसके अलावा, कोई अन्य जानकारी नहीं मिलती है। लिस्टिंग को सबसे पहले माईस्मार्टप्राइस द्वारा देखा गया था।
 

OnePlus 13 price, specifications

चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13 में 6.82 इंच की 2K+ LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रिजॉलूशन 3168×1440 पिक्‍सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में क्वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ एड्र‍ीनो 830 जीपीयू दिया गया है। यह फोन प्रभावशाली 24 जीबी रैम और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 100W का वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। चीनी बाजार में OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 4,499 yuan (लगभग 53,300 रुपये) है।
 

OnePlus 13R specifications (expected)

अभी तक OnePlus ने अपकमिंग OnePlus 13R को लेकर चुप्पी बनाई हुई है। इसे ग्लोबल मार्केट में चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 5 के रीबैज के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल कॉन्फिगरेशन में आएगा और इसे नेबुला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें BOE के 1.5K रिजॉल्यूशन वाले OLED फ्लैट डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। कुछ लीक्स ने इशारा दिया है कि इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा और यह 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी से लैस होगा।

Source link
#OnePlus #फस #क #लए #खशखबर #चन #क #बहर #लनच #हन #क #लए #तयर #ह #OnePlus #OnePlus #13R #मल #सरटफकशन
2024-11-19 16:10:18
[source_url_encoded