0

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आएं कैमरा सैंपल, कंपनी ने दिखाया तीन 50MP कैमरों का दमखम!

OnePlus 13 को 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। जैसे-जैसे लॉन्च डेट नजदीक आ रही है, अपकमिंग OnepPlus फ्लैगशिप से जुड़ी नई-नई जानकारियां शेयर की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से चाइनीज कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लगातार टीज कर रही है। पिछले दो दिनों में कंपनी ने OnePlus 13 के अबॉक्सिंग वीडियो और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के साथ कैमरा सैंपल्स को भी ऑनलाइन शेयर किया है। OnePlus 13 में Hasselblad ट्यून्ड 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें Oppo Find X8 सीरीज के समान इमेज एल्गोरिदम का यूज किए जाने की पुष्टि की गई है। इसी कैमरा सिस्टम की क्षमताओं को दिखाने के लिए OnePlus ने कुछ कैमरा सैंपल्स को दुनिया के समाने रखा है।

कुछ वीबो पोस्ट में OnePlus 13 के आधिकारिक कैमरा सैंपल को शेयर किया गया है। हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें अपकमिंग OnePlus फ्लैगशिप में फास्ट-मूविंग सब्जेक्ट को सफाई से कैप्चर करने की क्षमता और बेहतर इमेज प्रोसेसिंग को दिखाती है। कंपनी ने इनके जरिए दिखाया है कि कैसे OnePlus 13 का कैमरा सिस्टम इमेज में अधिक से अधिक नेचुरल लाइट और शैडो टेक्स्चर को समेटने का काम करता है।

एक पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें OnePlus 13 ने एक लड़की और घोड़े को दो अलग बैकग्राउंड के साथ कैप्चर किया है। यहां दो बिल्कुल अलग सब्जेक्ट, एक ह्यूमन और एक पेट हैं और एक तस्वीर में ब्राइट स्काई और दूसरे में ग्रीनरी दिखाई दे रही है। कंपनी का कहना है कि कैमरा ऐप में मौजूद ‘Master Mode’ ने करैक्टर की स्किन, एक्सप्रेशन और बैकग्राउंड में ज्यादा से ज्यादा टेक्स्चर को कैप्चर करने का काम किया है। 

वहीं, एक अन्य पोस्ट में कैमरा का फास्ट मूविंग सब्जेक्ट के साथ एक्सपीरिएंस शेयर किया गया है। OnePlus 3 ने यहां मैदान में खेलते हुए कुत्ते की और साथ ही समुद्र में लहरों पर सर्फिंग करते हुए व्यक्ति की तस्वीरें कैप्चर की हैं। वनप्लस का कहना है कि यह फोन मूविंग सब्जेक्ट को आसानी से संभाल सकता है और बिना मोशन ब्लर के 1/10,000 सेकंड की तेजी से सीन को कैप्चर कर सकता है।

OnePlus 13 में रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने की पुष्टि की गई है, जिसमें तीन सेंसर होंगे। इनमें पहला 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।

हाल में शेयर किए गए अनबॉक्सिंग वीडियो में पता चला था कि स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके ऊपर माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड ग्लास होगा। फोन के Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आने की पुष्टि हो चुकी है। लीक्स की मानें तो इसमें 6.8-इंच 2K BOE X2 AMOLED पैनल मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

Source link
#OnePlus #क #लनच #स #पहल #समन #आए #कमर #सपल #कपन #न #दखय #तन #50MP #कमर #क #दमखम
2024-10-24 16:24:26
[source_url_encoded